तीसरी तिमाही में PNB का मुनाफ़ा हुआ दोगुना से भी अधिक, इतने हज़ार करोड़ रहा 

 
तीसरी तिमाही में PNB का मुनाफ़ा हुआ दोगुना से भी अधिक,   इतने हज़ार करोड़ रहा 

पंजाब नैशनल बैंक का नेट प्रोफ़िट अब दोगुना से भी अधिक हो गया हैं, पंजाब नेशनल बैंक के नेट प्रॉफिट में चालू वित्त के पिछले साल दिसंबर तिमाही में दोगुना से ज्यादा उछाल आ गया हैं। पंजाब नैशनल बैंक को तीसरी तिमाही में 1,126.78 करोड़ रुपये तक का नेट प्रॉफिट हुआ हैं। पंजाब नैशनल बैंक के बैड लोन में इस तिमाही में बेहद मामूली क़िस्म की गिरावट देखी गई थी।

देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी पंजाब नैशनल बैंक को एक साल पहले के समान तिमाही में 506.03 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। पंजाब नेशनल बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि अक्टूबर-दिसंबर साल 2021 की तिमाही के दौरान बैंक की कुल इनकम घटकर 22,026.02 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले की समान अवधि में बैंक की इनकम 23,298.53 करोड़ रुपये की थी।

WhatsApp Group Join Now
तीसरी तिमाही में PNB का मुनाफ़ा हुआ दोगुना से भी अधिक,   इतने हज़ार करोड़ रहा 

NPA में आया सुधार
एसेट क्वालिटी फ्रंट पर, पंजाब नैशनल बैंक ने दिसंबर तिमाही में अपने ग्रॉस नॉन परफॉरमिंग एसेट (NPA) में मामूली सुधार देखा था। पंजाब नैशनल बैंक का NPA पिछले साल दिसंबर की तिमाही में घटकर सकल अग्रिम (gross advance) का 12.88 फीसदी रह गया था। एक साल पहले की समान अवधि में पंजाब बैंक का NPA 12.99 फीसदी तक का था। पंजाब नैशनल बैंक का ग्रॉस NPA पिछले साल दिसंबर 2021 के अंत तक 97,258.67 करोड़ रुपये था।जबकि एक साल पहले तक इसकी अवधि में यह केवल 94,479.33 करोड़ रुपये तक था।

नेट एनपीए रेश्यो भी बढ़ा
हालांकि पंजाब नैशनल बैंक का नेट NPA रेशियो 4.03 फीसदी (26,598.13 करोड़ रुपये) से बढ़कर 4.90 प्रतिशत तक (33,878.56 करोड़ रुपये) हो गया था। कर और आकस्मिकताओं के अलावा अन्य प्रॉविजन पर भी एक साल पहले की अवधि के 5,175.99 करोड़ रुपये से घटकर केवल 3,353.55 करोड़ रुपये रह गए।
कंसोलिडेट बेसिस पर बैंक ने दिसंबर तिमाही के दौरान 1,150.49 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 585.77 करोड़ रुपये था। वहीं कंसोलिडेट बेसिस पर पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 23,639.41 करोड़ रुपये से घटकर 22,275.40 करोड़ रुपये हो गई।

यह भी पढ़े: अड़ानी ग्रुप ने दिया शेयर में निवेश करने का बेहतरीन मौक़ा, जाने डिटेल्स 

यह भी देखें:

https://youtu.be/JnYLNO5Q7kI

Tags

Share this story