Post Office Bumper Scheme: ख़ुशखबरी! डाकघर की इस योजना में अगर कर लिए निवेश, तो बुढ़ापा बीतेगा चिंतामुक्त

 
Post Office Bumper Scheme: ख़ुशखबरी! डाकघर की इस योजना में अगर कर लिए निवेश, तो बुढ़ापा बीतेगा चिंतामुक्त

Post Office Bumper Scheme: भारत के डाक घर (Post Office) हर बार कुछ ना कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता उनकी तरफ अपने आप खींची चली आती हैं। डाक घर पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं की पोस्ट ऑफिस की तरफ से उनके लिए हमेशा मुनाफ़े वाली स्कीम ही आती हैं। अब अगर आप भी बिना किसी नुकसान के मुनाफे वाली कोई स्कीम की तलाश कर रहे है।

तो यह स्कीम केवल और केवल आपके लिए ही हैं, Post Office की स्कीम्स में आपको अच्छा रिटर्न तो मिलता ही हैं उसके साथ में, इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता हैं। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) में पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (RD) भी शामिल है। तो चलिए आपको इस स्कीम के बारे में बताते हैं।

WhatsApp Group Join Now

क्या होगी ब्याज दर ?

डाक घर (Post Office) की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (RD) में मौजूदा वक्त में सालाना 5.8 प्रतिशतकी ब्याज दर से मौजूद हैं। यह ब्याज दर 1 अप्रैल साल 2020 से लागू हुई हैं। इस small saving scheme में ब्याज दर की तिमाही आधार पर आपको कंपाउंड किया जाता हैं। जिससे किसी तरह की दिक़्क़त ना आने पाए।

Post Office Bumper Scheme: ख़ुशखबरी! डाकघर की इस योजना में अगर कर लिए निवेश, तो बुढ़ापा बीतेगा चिंतामुक्त
Source- Pixabay

ये लोग खोल सकते है अकाउंट ?

पोस्ट ऑफ़िस की इस Scheme में एक वयस्क और तीन वयस्क तक साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। इसके अलावा इस योजना में नाबालिक और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की ओर से उनके माता-पिता यह अकाउंट खोल सकते हैं।

निवेश करने की राशि ?

इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम में कम से कम आप 100 रुपये प्रति महीने तक निवेश कर सकते हैं। यह सबसे न्यूनतम धन राशि कहलाएगी। इसके अलावा इस योजना में 10 रुपये के मल्टीपल में किसी भी राशि में पैसा लगाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस में आरडी स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़े: Post Office New Scheme: खुशखबरी! पोस्ट ऑफिस बना देगा आपको करोड़पति- इस योजना में करें निवेश

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story