Post Office Schemes: इन स्कीम्स में निवेश करें पैसा,खत्म हो जाएगी बेटी के शादी से लेकर पेंशन तक की चिंंता

 
Post Office Schemes: इन स्कीम्स में निवेश करें पैसा,खत्म हो जाएगी बेटी के शादी से लेकर पेंशन तक की चिंंता
Post Office Schemes:  कहते हैं बुरे वक्त में कोई काम नहीं आता है। खुद के पास अगर पूंजी है तो वही सबसे बड़ा साथी बनती है। अपनी कमाई का कुछ हिस्सा निवेश करना हमेशा से काफी अच्छा फैसला रहता है। निवेश करने के कई माध्यम है. हालांकि उनमें से अपने लिए बढ़िया माध्यम चुन पाना काफी मुश्किल होता है.
वहीं अगर आपको निश्चित रिटर्न चाहिए तो पोस्ट ऑफिस (Post Office ) की कुछ स्कीम में निवेश किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस में कई तरह की निवेश की स्कीम मौजूद है, जिसमें निवेश कर रिटर्न हासिल किया जा सकता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी तीन स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 5 साल की लॉक-इन अवधि होती है और गारंटी रिटर्न प्रदान करती हैं।

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

Senior Citizen Saving Scheme

डाकघर की दूसरी सेविंग स्कीम बुजुर्गों पर फोकस करती है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना या Senior Citizen Saving Scheme में 7.6 फीसदी का इंटरेस्ट रेट दिया जाता है. इस योजना में भी इन्वेस्टर्स को 1.50 लाख तक की जमा पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है. इसके अलावा ब्याज और मेच्योरिटी भी पूरी तरह टैक्स फ्री होती है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र पूरी कर चुके लोग अकाउंट खोल सकते हैं. रिटायरमेंट वाले सामान्य सामान्य कर्मचारी और सेना से जुड़े कर्मियों के लिए ये दायरा क्रमश: 55 और 50 वर्ष तक है. 

Post Office Schemes: इन स्कीम्स में निवेश करें पैसा,खत्म हो जाएगी बेटी के शादी से लेकर पेंशन तक की चिंंता
credit- pixabay

पोस्ट ऑफिस समय जमा खाता

जैसा कि नाम से पता चलता है, यह योजना पोस्ट ऑफिस की एक प्रकार की एफडी है. इस योजना के तहत आप पोस्ट ऑफिस में एक, दो, तीन या पांच साल के लिए जमा कर सकते हैं. एक, दो और 3 साल के लिए FD पर 5.5% ब्याज मिलता है. अगर आप अच्छे रिटर्न की तलाश में हैं तो आपको 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट में पैसा लगा सकते हैं.
5 साल की जमा पर यह अधिकतम 6.7% तक प्रदान करता है. साथ ही आप आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत आयकर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के तहत, आप न्यूनतम 1000 रुपये जमा के साथ खाता खोल सकते हैं. आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

Post Office राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र

डाकघर एनएससी योजना 5 साल की लॉक-इन अवधि के साथ आती है. यह तीसरी योजना है जो 5 साल के कार्यकाल पर 6.8% तक ब्याज की आशाजनक दर प्रदान करती है. इस योजना के तहत आप न्यूनतम 1000 रुपये और 100 रुपये के गुणक में निवेश कर सकते हैं. जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. यह योजना आपको 5 साल की लॉक-इन अवधि पूरी होने के बाद ही अपना पैसा निकालने की अनुमति देती है.

WhatsApp Group Join Now
Post Office Schemes: इन स्कीम्स में निवेश करें पैसा,खत्म हो जाएगी बेटी के शादी से लेकर पेंशन तक की चिंंता
credit- Pixa

Public Provident Fund

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) एक सेफ इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आपको मार्केट जोखिम का डर नहीं होता है। इस स्कीम में आपको निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर छूट मिलती है। इस स्कीम का लॉक इन पीरियड 15 साल का है जिसमें आपको 7.1% का रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में  मैच्योरिटी राशि पर भी टैक्स नहीं देना पड़ता हैं. आप एक साल में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

Kisan Vikas Patra

जैसा कि इसके नाम से लगता है, वैसा नहीं है. क्योंकि ये स्कीन सिर्फ किसानों को ध्यान में रखकर शुरू नहीं की गई है. इसमें कोई भी भारतीय नागरिक अपना अकाउंट खुलवा सकता है. Kisan Vikas Patra Scheme में NSC से ज्यादा 7 फीसदी ब्याज मिलता है. इस योजना का एक माइनस प्वाइंट से है कि इसके तहत आपको कोई टैक्स छूट नहीं मिलती है. वहीं खास बात ये है कि एक निश्चित अवधि आपका निवेश का पैसा दोगुना होकर वापस मिलता है.

ये भी पढ़ें- 10 Gram sone ka Bhav: क्या आज सोने-चांदी के भाव ने दी राहत ? जानें सर्राफा बाजार का हाल

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story