PPF ACCOUNT: करना चाहते हैं पीपीफ में निवेश तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ये नुकसान

 
PPF ACCOUNT: करना चाहते हैं पीपीफ में निवेश तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ये नुकसान

पब्लिक प्राॉविडेंट फंड, (PPF ACCOUNT) ऐसी स्कीम है, जो आपको थोड़ा-थोड़ा करके एक बड़ी रकम इकट्ठा करने में मदद करती है। इसकी मदद से आप अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए प्राेफेशनल कोर्स के लिए पैसा इकट्ठा कर सकते है। शादी या मकान के लिए बड़ी रकम जोड़ सकते है। अच्छी ब्याज दर, पूरी तरह टैक्स छूट और सरकारी गारंटी होने से आज भी यह बचत का बेहतरीन विकल्प है। लेकिन, इसकी कुछ कमियां भी हैं, जोकि अच्छा रिटर्न चाहने वालों को इस योजना से दूर रखती हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि पीपीएफ अकाउंट के नुकसान क्या हैं।

PPF ACCOUNT में पंद्रह साल तक फंसा रहता है पैसा

सबसे पहली कमी, PPF ACCOUNT की यह होती है, कि इसका लॉक इन पीरियड 15 साल का होता है। यानी कि पैसा वापस पाने के लिए, आपको 15 साल का इंतजार करना होगा। इतने लंबे तक आपका पैसा फंसा रहता है, तब तक आपको हर साल पैसा जमा करते रहना पड़ता है। ब्याज भी खाते में ही जुड़ता है और मेच्योरिटी के बाद मिलता है। हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों में 5 साल बाद पैसा निकालने की अनुमति होती है- जैसे कि जानलेवा बीमारी का इलाज या बच्चे की शिक्षा।

WhatsApp Group Join Now

कई अन्य विकल्पों में मिल सकती है ज्यादा ब्याज

PPF ACCOUNT पर इस समय 7.1 % सालाना ब्याज मिल रही है। कुछ दूसरी सरकारी बचत याेजनाओं सुकन्या समृद्धि योजना (7.6 %) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (7.4 %) में PPF अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है। प्राइवेट सेक्टर में, इससे भी ज्यादा फायदे वाली निवेश स्कीमें उपलब्ध हैं। ElSS या म्यूचुअल फंड्स में अगर समझदारी के साथ पैसा लगाते हैं तो 12 से 18 परसेंट तक का फायदा हो सकता है। हालांकि, इनमें PPF अकाउंट की तरह निश्चत लाभ की गारंटी नहीं रहती और पैसा डूबने का भी खतरा रहता है।

PPF ACCOUNT में बदलती रहती है ब्याज दर

पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड देखें तो, सरकारी बचत योजनाओं के साथ-साथ PPF ACCOUNT की ब्याज दर भी बहुत घट चुकी है। जनवरी 2000 में, PPF Account की ब्याजदर 12% थी, जोकि जनवरी 2010 में 8% हो गई। जनवरी 2021 में यह य़ह घटकर 7.1 % रह गई है। सरकार और रिजर्व बैंक का भी जोर इस बात पर है कि पैसा जमा रहने के बजाय, उत्पादक कार्यों में ज्यादा लगाया जाय। इसलिए, आगे चलकर, जमा योजनाओं पर ब्याजदर और भी घट सकती है। सरकार हर तिमाही के बाद बचत योजनाओं की नई ब्याजदर लागू करती है।

एक साल में 1.5 लाख रुपए से ज्यादा जमा नहीं कर सकते

PPF Account में आप किसी एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक ही जमा कर सकते हैं। यानी कि 15 साल में आप ज्यादा से ज्यादा 22.5 लाख रुपए तक ही इसमें जमा कर सकते हैं। वर्तमान ब्याजदर (7.1%) के हिसाब से 15 साल बाद आपको कुल 40 लाख 68 हजार 209 रुपए मिलेंगे। अगर आपके पास 1.5 लाख रुपए से ज्यादा बचता है और लंबे समय बाद कुछ ज्यादा बड़ा काम करना चाहते हैं, तो फिर PPF Account आपके लिए, अपर्याप्त (insufficient) हो सकता है। तब फिर,आपके लिए NSC, FD या RD बेहतर हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Indian Railways -सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर अब नहीं मिलेगी छूट, रेल मंत्री ने बताई वजह, जानें

Tags

Share this story