सरकार लाई पैसा बचाने की सॉलिड स्कीम! हर महीने निवेश करें केवल 500 रुपए, फिर पाएं 90,000

 
सरकार लाई पैसा बचाने की सॉलिड स्कीम! हर महीने निवेश करें केवल 500 रुपए, फिर पाएं 90,000

PPF Scheme: पैसा बचाने का बहुत लोग करते हैं लेकिन कर कुछ ही पाते हैं क्योंकि कई सारे लोगों को यहीं नहीं पता होता है कि उन्हें अपनी रकम कहां पर निवेश करनी चाहिए. अगर आपको इस बात की जानकारी कम तो चिंता न करें क्योंकि सरकार अब एक ऐसी स्कीम लेकर आई है जिसमें आप हर महीने कम से कम 500 रुपए तक का निवेश कर सकते हैं, जिसमें आपको बाद में 90,000 रुपए तक मिलेंगे तो चलिए जाते हैं कि इस खास स्कीम के बारे में...

दरअसल, सरकार ने अपनी पीपीएफ स्कीम मैदान में उतारी है जो कि सबसे सुरक्षित निवेश उत्पादों में से एक है. भारत सरकार इस फंड में निवेश पर गारंटी देती है. साथ ही ब्याज दर हर तिमाही में सरकार के जरिए निर्धारित की जाती है. पीपीएफ कई अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले कुछ एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी देता है. आपका निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर मुक्त है.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

PPF में सेविंग करने से ये होंगे फायदें

1. 500 रुपये के निवेश पर आप साल भर में 1.5 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट कर सकते हैं.

2. पीपीएफ की न्यूनतम अवधि 15 साल होती है. मगर आप चाहें तो इसे 5 साल के ब्लॉक में बढ़ा सकते हैं.

3. कोई भी भारतीय नागरिक पीपीएफ खाता खोल सकता है.

4. अपने पीपीएफ खाते पर तीसरे और पांचवें वर्ष के बीच लोन ले सकते हैं और केवल आपात स्थिति के लिए सातवें वर्ष के बाद आंशिक निकासी कर सकते हैं.

5. पीपीएफ खातों को संयुक्त रूप से नहीं रखा जा सकता है, हालांकि आप नामांकन कर सकते हैं.

6. वहीं हर साल इस खाते में 500 रुपये मिनिमम जमा कराना ही होगा.

ये भी पढ़ें: अगर छूट गई है ट्रेन तो ऐसे पाएं पैसा वापस, जानें रेलवे के रिफंड रूल्स

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story