Pradhan Mantri Mudra Yojna: आपके बिजनेस में सरकार लगाएगी पैसा! जानें क्या है स्कीम

 
Pradhan Mantri Mudra Yojna: आपके बिजनेस में सरकार लगाएगी पैसा! जानें क्या है स्कीम

Pradhan Mantri Mudra Yojna एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत नॉन-कॉर्पोरेट, नॉन फार्म स्मॉल/माइक्रो इंटरप्राइज को 10 लाख रुपये तक की मदद होती है। ये एक तरह का लोन है जो कामर्शियल बैंक, RRBs, स्मॉल फाइनेंस बैंक, MFI और NBFCs के जरिए मिलता है। बिना किसी परेशानी के आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.udyamimitra.in पर जाएं। यहां पर आपको Pradhan Mantri Mudra Yojna यानी PMMY से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएंगी।

क्या है Pradhan Mantri Mudra Yojna?

सरकार PMMY के अंतर्गत मुद्रा योजना खासकर महिलाओं के लिए चला रही है। इससे महिला उद्यमियों को प्रोत्साहना मिलेगी। भारत सरकार ने भी बैंकों, लोन संस्थाओं और माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस को कम ब्याज दरों पर महिला उद्यमियों को लोन देने के लिए निर्देश दिए हैं। इस समय NBFC और MFI से मुद्रा स्कीम के अंतर्गत महिला उद्यमियों को 25 बेसिक प्वाइंट्स पर लोन दिया जाता है। ये लोन सैलून, जिम, टेलरिंग की दुकान, दवाई की दुकान, मरम्मत की दुकान और ड्राई क्लीनिंग या फोटोकॉपी की दुकान का बिजनेस करने के लिए दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Pradhan Mantri Mudra Yojna: आपके बिजनेस में सरकार लगाएगी पैसा! जानें क्या है स्कीम

इस लोन को छोटे व्यवसायों के लिए भी दिया जाता है। जिसकी धनराशि 10 लाख रुपये निश्चिततौर पर रखी गई है। कृषि, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, छंटाईं, पशुधन पालन, ग्रेडिंग, कृषि उद्योग और डेयरी जैसे व्यवसाय को भी इस सूची में रखा गया है। अगर आपको ये लोन चाहिए तो इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी-

1. एप्लीकेशन फॉर्म पर लगाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो
2. आवेदक और सह आवेदक के KYC वाले सभी डॉक्यूमेंट्स
3. आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र या पासपोर्ट
4. इनकम प्रूफ में आईटीआर, सेल्स टैक्स रिटर्न, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन
5. जनरल वालों को छोड़कर एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वालों को प्रमाण पत्र

इसे भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana के तहत बेटी की शादी पर मिलेंगे 15 लाख रुपये,यहां जाने पूरी डिटेल

Tags

Share this story