सावधान! फर्जी paytm से हो सकते हैं लाखों के नुकसान, उपयोग करने पर जा सकते हैं जेल

 
सावधान! फर्जी paytm से हो सकते हैं लाखों के नुकसान, उपयोग करने पर जा सकते हैं जेल

आज के भारत यानी डिजिटल इंडिय के समय में डिजिटल तरीके से पैसों का लेनदेन बहुत ही ज्‍यादा हो रहा है। जिसे लोग कई यूपीआई ऐप्‍स के माध्‍यम से पैसों का आदान प्रदान लगातार कर रहे है। हां आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट से हमारे काम जहां बहुत ही आसान हुए है।

वहीं फ्राडस भी बहुत ज्‍यादा ही हो रहे हैं। फ्रॉड करने के लिए आजकल अपराधी नए नए तरीकों का इस्‍तेमाल भी कर रहे हैं। नई डिजिटल इंडिया में अपराधियों के फ्रॉड करने के तरीके भी नए हैं , एडवांस अपराधी अब एडवांस तरीके का उपयोग कर फर्जी यूपीआई एप्स से फ्रॉड करते हैं।

इस फर्जी यूपीआई एप का नाम Paytm Spoof है| इस एप्लीकेशन से ऑनलाइन फ्रॉड करने के मामले और भी ज्यादा बढ़ गया है| वैसे Paytm Spoof बिल्‍कुल असली पेटीएम ऐप जैसा ही दिखने में लगता है।

https://twitter.com/sunnynehrabro/status/1473957075873157126?t=CBD-yld3wiAychajJhZyHw&s=19

कहा गया है कि इस ऐप को मस्ती मजाक के लिए बनाया गया था ,परंतु यह फ्रॉड करने के लिए काम आया जाने लगा है। इससे किए गए कई सारे फ्रॉड के मामले सामने आए भी हैं| ऐसे मामले कई जगहों से सामने आया है जैसे हैदराबाद ,छत्तीसगढ़, इंदौर वगैरह।

WhatsApp Group Join Now

हैदराबाद में तो पुलिस ने ₹75000 की रिकवरी के साथ साथ 8 लोगों लोगों को गिरफ्तार भी किया था, 3 फरवरी को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जेल में डाल दिया गया था| वैसे और भी कई सारे मामले हैं।

जिसमें अपराधियों ने दुकानदारों से हजारों रुपये के सामन खरीद कर और फिर इस ऐप पर नंबर और डिटेल डालकर फर्जी पेमेंट का नोटिफिकेशन दिखा दिया करते हैं। और पकड़े जाने के बाद इन्‍हें पुलिस के हाथों सौंप दिया जाता है।

https://youtu.be/FuMZLKFY37E

ये भी पढ़ें: Paytm ऐप से LIC प्रिमियम का भुगतान कैसे करें, जानिए सिम्पल स्टेप्स

Tags

Share this story