Price Rise: शराब खरीदने से पहले जान लें अब कितने का हुआ क्वाटर, हाफ और फुल

 
Price Rise: शराब खरीदने से पहले जान लें अब कितने का हुआ क्वाटर, हाफ और फुल

शराब (Wine) पीने वालों के लिए एक बुरी खबर है. अगर आप भी शराब खरीदने के लिए जा रहे हैं तो पहले यह बात जान लें कि अब शराब के दाम बढ़ गए हैं. उत्तर प्रदेश में आज से शराब पर कोविड सेस (Covid Cess) लगा दिया गया है. जिससे अब शराब का क्वाटर, हाफ और फुल खरीदने के लिए लोगों को 10 से 40 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे.

आपको बता दें कि उत्तर प्रेदश सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन करते हुए रेगुलर कैटेगरी की शराब पर 10 रुपए प्रति 90ml पर विशेष अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क लगा दिया है. सरकार ने शराब पर यह शुल्क इसलिए लगाया है जिससे राजस्व में बढ़ोतरी हो सके.

शराब की इन कैटेगरी पर बढ़े हैं दाम

उत्तर प्रदेश में सोमवार को शराब पर कोविड सेस लगाने का निर्देश जारी हो चुका है. इसके बाद अब शराब की कीमतों में 10-40 रुपए का इजाफा हो गया है. प्रीमियम कैटेगरी की शराब खरीदने पर ग्राहकों को प्रति 90ml पर 10 रुपए, सुपर प्रीमियर पर प्रति 90ml पर 20 रुपए, स्कॉच पर प्रति 90ml पर 30 रुपए और इंपोर्टेड शराब पर प्रति 90ml पर 40 रुपए कोविड सेस अतिरिक्त देने होंगे. इसके बाद ही कोई शराब पी सकेगा.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इससे पहले 1 अप्रैल को भी शराब के दाम में इजाफा हुआ था. इसी के साथ नया आबकारी सेशन भी शुरू हुआ था. जिसके चलते यूपी में अंग्रेजी शराब 15 से 20 प्रतिशत तक महंगी हो गई थी. हालांकि बीयर के दामों में 10 से 20 रुपए की गिरवाट आई थी.

ये भी पढ़ें: बेरोजगार बैठे लोग कोरोना काल में कर सकते हैं यह व्यापार, मात्र इतने लाख में होगा शुरू

Tags

Share this story