Property Buying Tips: जमीन या फ्लैट खरीदने से पहले हो जाएं सावधान, पहले जांच लें ये सभी चीजें, वरना पड़ेगा भारी

 
Property Buying Tips: जमीन या फ्लैट खरीदने से पहले हो जाएं सावधान, पहले जांच लें ये सभी चीजें, वरना पड़ेगा भारी

Property Buying Tips: नोएडा के ट्विन टावर का हाल तो किसी से छिपा नहीं है। ये सब अवैध निर्माण के कारण ही हुआ और आस-पास के लोग सहमे थे। डरने की बात भी थी क्योंकि वो इतनी बड़ी बिल्डिंग थी कि आस-पास के लोगों में डर बस गया था। इसलिए हमें अपनी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले बहुत सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि इसमें हमारी पूंजी लगती है। अगर आप भी दिल्ली में मकान, दुकान, जमीन या दूसरी प्रॉपर्टी खरीद (Property Buying Tips) रहे हैं तो किन्हीं बातों का ख्यान आपको रखना चाहिए।

प्रॉपर्टी खरीदने से पहले देखें ये टिप्स

प्रॉपर्टी के मालिकाना हक और पेपर्स को जांचना ही सबकुछ नहीं होता हा। इसके अलावा भी कई चीजें होती हैं जिनको आप सतर्कता के साथ करें तो अच्छा रहेगा। यहां आपको प्रॉपर्टी खरीदने से पहले कुछ टिप्स बता रहे हैं…

Property Buying Tips: जमीन या फ्लैट खरीदने से पहले हो जाएं सावधान, पहले जांच लें ये सभी चीजें, वरना पड़ेगा भारी
Image Credit: Pixabay
  1. प्रॉपर्टी लेते समय वह रेरा में रजिस्टर होना चाहिए जो एक रियल एस्टेट का कानून होता है। इसका मकसद रियल एस्टेट सेक्टर में आम जनता के हित में काम करना है।
  2. जिसके जरिए प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं उसकी वेबसाइट या कंपनी सरकार से रजिस्टर्ड होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन के दौरान डेवलपर को बिल्डिंग प्लान, सेक्शन प्लान, कॉमन एरिया, मिलने वाली सुविधाओं सभी को अच्छे से समझ लेना चाहिए।
  3. दिल्ली में मकान या फ्लोर खरीदने से पहले ये जांच लें कहीं वो अनऑथराइज्ड जगह तो नहीं है। ऐसे में बहुत से लोगों को आने वाली परेशानियों से बचाव मिल सकता है।
  4. फ्लैट या जमीन खरीदते समय ये देख लें कि वो जमीन या बिल्डिंग लीज पर तो नहीं है। लीड होल्ड वाली बिल्डिंग में प्रॉपर्टी कभी नहीं खरीदनी चाहिए।
  5. दिल्ली जैसे शहर में कोई मकान या फ्लोर करीदें तो रजिस्ट्री के पुराने कागज भी देखें। अगर बायर और सेलर की चेन लगातार बनी हुई है तो वो जगह आपके लिए घाटे का सौदा साबित नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: Bank Fraud: यूनियन बैंक पर धोखाधड़ी का आरोप! FD में हुई हेरा-फेरी पर अधिकारी सख्त, जानें क्या है पूरा मामला

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story