Public Provident Fund: 25 साल में घर बैठे मिलेगा एक करोड़, कम निवेश करके आप बनेंगे करोड़पति

 
Public Provident Fund: 25 साल में घर बैठे मिलेगा एक करोड़, कम निवेश करके आप बनेंगे करोड़पति

Public Provident Fund: अगर आप अपना रिटायरमेन्ट प्लान कर रहे हैं तो PPF स्कीम आपके लिए सबसे अच्छी है। PPF में निवेश करके आपको काफी अच्छा ब्याज मिलेगा। इसके लिए आपको बैंक में अपना PPF अकाउंट खुलवाना पड़ेगा जिसकी साल में लिमिट डेढ़ लाख तक जमा करने की होती है।

PPF पर सालाना ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है। PPF में आपको सिर्फ 15 साल तक निवेश करना होगा इसके बाद लॉन्ग टर्म में ये एक अच्छा पैसा देगा। अगर 15 साल में आपको पैसों की जरुरत नहीं है तो आप इसे 5 साल फिर से दो बार तक बढ़ा सकते हैं जिससे रिटर्न अच्छा मिलेगा। मैच्योरिटी एक्सटेंड कराने के लिए एक्सटेंशन फॉर्म भरना पड़ेगा जिससे उसकी समय सीमा बढ़ जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Public Provident Fund: 25 साल में घर बैठे मिलेगा एक करोड़, कम निवेश करके आप बनेंगे करोड़पति
source- Pixabay

अगर कोई PPF में हर महीने 12500 रूपए जमा करता है तो साल का उसका डेढ़ लाख जमा होगा और 15 साल बाद 43 लाख रूपए मैच्योरिटी (7.1 ब्याज के हिसाब से) मिलेगी। और यही पैसा अगर आप 10 साल और बढ़ा देते हैं तो आपको 1.16 करोड़ रूपए मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission Update: कर्मचारियों के खाते में आयेंगे इतने पैसे,सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Tags

Share this story