अच्छी खबर! पंजाब नेशनल बैंक ने दो करोड़ से कम की FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानें कब से लागू होंगे नए रेट

 
अच्छी खबर! पंजाब नेशनल बैंक ने दो करोड़ से कम की FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानें कब से लागू होंगे नए रेट

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में अगर आपने दो करोड़ से कम की एफडी करवा रखी है तो ये खबर आपके बड़े ही काम की है क्योंकि बैंक ने आज यानि 19 दिसंबर से दो करोड़ से कम वाले अमाउंट पर ब्याज दरें बढ़ा दी है जिससे अब कस्टमर्स का पैसा जल्द ही और बढ़ जाएगा. बैंक ने 666 दिन की एफडी की दरों में 95 बेसिस प्वॉइंट्स और 3 साल से 10 साल की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 40 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी की है.

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक ने आज से ही ब्याज दरें बढ़ा दी है. बैंक ने 666 दिनों के जमा पर ब्याज दरों को 6.30% फीसदी से बढ़ाकर 7.25% कर दिया है, इसी अवधि के लिए बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05% तक ब्याज दे रहा है.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

WhatsApp Group Join Now

सीनियर सिटीजंस को मिलेगा अधिक ब्याज

वहीं वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार पीएनबी ने 3 साल और 10 साल के लिए पैसा जमा करने पर आपको 6.10% से बढ़ाकर 6.50% के हिसाब से ब्याज मिलेगा. जबकि इस अविध के लिए सीनियर सिटीजंस को 7.30 % ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 600 दिन के जमा पर सीनियर सिटीजंस को 7.80% की दर से ब्याज दिया जाएगा.7 दिन से 10 साल के जमा पर सीनियर सिटीजंस को 4% से लेकर 7.75% तक का ब्याज दिया जाएगा.

वहीं सुपर सीनियर सिटीजन कैटेगरी वाले लोगों को बैंक 7 दिन से 10 साल के जमा पर 4.30% से 8.05% तक ब्याज देगी. इसके अलावा 60 साल से 80 साल क बीच के वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य से 50 बेसिक प्वाइंट अधिक का ब्याज मिलता है, जबकि 80 साल से अधिक के बुजुर्गों को सामान्य ग्राहकों के मुकाबले 80 बेसिक प्वाइंट अधिक ब्याज ऑफर किया जाता है.

ये भी पढ़ें: अब FASTag की जरूरत खत्म! सरकार ला रही ये अच्छा सा नियम, वाहन चालकों को होगा इन दो चीजों का तगड़ा फायदा

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story