PNB बैंक में खाता रखने वाले लोगों के लिए Good News! बैंक ने ट्वीट कर बताया  सिर्फ एक ओटीपी से मिल जाएगा पैसा, जानिए प्रोसेस

 
PNB बैंक में खाता रखने वाले लोगों के लिए Good News! बैंक ने ट्वीट कर बताया  सिर्फ एक ओटीपी से मिल जाएगा पैसा, जानिए प्रोसेस

Punjab National Bank: PNB में खाता रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में अकाउंट है तो अब आपको मिनटों में लोन की सुविधा मिल सकती है। पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है।

पंजाब नेशनल बैंक ने किया ट्वीट

बैंक ने बताया है कि अब आपको सिर्फ 4 क्लिक में लोन मिल जाएगा यानी आपको लंबे-लंबे पेपर फिल करने की जरूरत नहीं है. यह लोन पेपरलेस होगा। आपको बता दें प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए आपको सिर्फ एक ओटीपी एंटर करना है और इसके साथ ही अपनी कुछ जरूरी डिटेल्स देनी है, जिसके बाद में लोन के लिए आपका एप्लीकेशन फिल हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/pnbindia/status/1544187681399517184?s=20&t=S1SSR-PpMeA5uAIef9NA0g

आप कैसे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

आपको सबसे पहले पीएनबी वन ऐप के होम पेज पर जाना है.

यहां पर आपको ऑफर्स के ऑप्शन को सलेक्ट करना है.

इसके बाद में आपको अपनी सभी डिटेल्स कंफर्म करानी हैं.

अब आपको Next पर क्लिक करना है.

इसके बाद में आपको स्क्रीन पर अमाउंट एंटर करनी है.

आपको जितने भी रुपये का लोन चाहिए आपको उस अमाउंट को एंटर करना होगा.

अब आपको सभी टर्म और कंडीशन को पढ़ना है इसके बाद में Accept and Procced पर क्लिक करना है.

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

ओटीपी को एंटर करें और सब्मिट ओटीपी पर क्लिक करें.

अब आपका लोन के लिए एप्लीकेशन पूरा हो गया है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Yojna: किसान कर लें बस थोड़ा सा इंतजार फिर होने वाले हैं मालामाल, इस महीने खाते में डलने वाली है अगली किस्त

Tags

Share this story