QR Code in Hindi: क्यू आर कोड कैसे काम करता है? जानें इससे जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातें

 
QR Code in Hindi: क्यू आर कोड कैसे काम करता है? जानें इससे जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातें

QR Code in Hindi: आज के समय में पैसों का लेनदेन कैश या ऑनलाइन बैंकिंग के अलावा भी कई तरह से होने लगे हैं। पैसों का लेनदेन अब ज्यादातर UPI से होता है जिसके लिए क्यू आर कोड (QR Code) स्कैन करना होता है। बहुत से लोगों को क्यू आर कोड क्या होता है या ये कैसे काम करता है इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। अगर आपको क्यू आर कोड की डिटेल्स (QR Code in Hindi) नहीं पता है तो ऑनलाइन पेमेंट में परेशान हो सकती है। इसलिए पहले आपको जानना चाहिए कि ये क्यूआर कोड क्या होता है? क्यू आर कोड कैसे काम करता है? जिससे यूपीआई पेमेंट में कोई परेशानी ना हो।

क्यू आर कोड क्या होता है?

क्यू आर कोड का पूरा नाम क्विक रिस्पॉन्स कोड (QR Code full form) होता है। क्यूआर कोड एक बॉक्स जैसा होता है जो तेजी से काम करता है। क्यू आर कोड के बॉक्स में एक यूआरएल और मोबाइल नंबर छिपा होता है। इसपर जैसे ही आप स्कैन करते हैं तो उस व्यक्ति की डिटेल आ जाती है और उसपर आप पेमेंट कर लेते हैं। आज के समय में बहुत सी कंपनियां इस तरह का कोड का यूज कर रहा है। अगर आप किसी को पेमेंट करना चाहते हैं तो क्यूआर कोड सबसे आसान तरीका होता है। पेमेंट के अलावा प्रोडक्ट पर भी क्यूआर कोड होता है। उसे स्कैन करके आपको प्रोडक्ट की जानकारी मिल जाती है। वहीं बिजनेस में भी QR Code होता है। ऐसे में आपको क्यूआर कोड की पूरी जानकारी हिंदी में (QR Code in Hindi) होना जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now

कैसे बनता है क्यूआर कोड?

QR Code in Hindi: क्यू आर कोड कैसे काम करता है? जानें इससे जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातें
  1. अगर आपको अपने प्रोडक्ट या पेमेंट करवाने के लिए क्यूआर कोड चाहिए तो ऑनलाइन किसी क्यूआर कोड बनाने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद आपको वहां कई ऑप्शन मिलेंगे जिसमें यूआरएल, इमेज, वीकार्ड या ईमेल सहित दूसरे विकल्प मिलेंगे।
  3. अगर आप क्यूआर कोड बनाना चाहते हैं तो किसी भी एक वेबसाइट या प्रोडक्ट का यूआरएल वहां डालें।
  4. इसके बाद आपका क्यूआर कोड बन जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

कैसे स्कैन करते हैं क्यूआर कोड?

  1. क्यूआर कोड को स्कैन करने का सबसे आम तरीका स्मार्टफोन होता है जिसमें स्कैनिंग ऐप होता है।
  2. गूगल के प्ले स्टोर में कुछ क्यूआर स्कैनिंग के दूसरे ऐप्स भी होते हैं जिनसे ये काम कर सकते हैं।
  3. अगर आप किसी को पेमेंट करना चाहते हैं तो उस ऐप्लीकेशन का क्यूआर कोड खोलकर स्कैन कर सकते हैं।
  4. क्यूआर कोड Phone pe, google pay या पेटीएम सहित सभी के अलग-अलग होते हैं लेकिन UPI से पेमेंट करने का क्यूआर कोड एक ही होता है.

इसे भी पढ़ें: UIDAI: आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं का घर बैठे होगा तुरंत समाधान,यहां जानिए पूरी डिटेल

Tags

Share this story