LIC की ली गई पॉलिसी में जल्दी अपडेट कराएं पैन नंबर, जानिए पूरा प्रोसेस

 
LIC की ली गई पॉलिसी में जल्दी अपडेट कराएं पैन नंबर, जानिए पूरा प्रोसेस

LIC की ली गई पॉलिसी में अगर पैन कार्ड अपडेट नहीं करवाया गया है। या फिर भूल गए हैं तो, इसे अपडेट करने के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों तरीके हैं पैन कार्ड डिटेल्स अपडेट करना पॉलिसी में बहुत जरूरी है।

कॉरपोरेशन के मुताबिक, यह नो योर कस्टमर (केवाईसी) के हिसाब से बहुत ही जरूरी है। साथ ही LIC की ओर से होने वाली प्रस्तावित पब्लिक ऑफरिंग में भी हिस्सा लेने के लिए जरूरी हो जाता है।

LIC की ली गई पॉलिसी में जल्दी अपडेट कराएं पैन नंबर, जानिए पूरा प्रोसेस
image credits: Wikimedia

एक मर्चेंट बैंकर के वरिष्ठ अधिकारी जो आईपीओ लाने की तैयारियों से जुड़े है,उनका कहना है कि,इस बड़े विशाल सार्वजनिक कंपनी के मूल्यांकन का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है और इसमें अभी कुछ और समय लग सकता है।

निर्गम से संबंधित कई नियामकीय प्रक्रियाओं को पूरा करने में और वक्त लगेगा, मूल्यांकन का काम पूरा हो जाने के बाद भी। वह कंपनियां जिसमें सरकार का स्वामित्व है उस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी का देखभाल करने वाले दीपम ने एलआईसी के मूल्यांकन का कार्य मिलिमैन एडवाइजर्स को सौंपा है।

WhatsApp Group Join Now

पॉलिसी उपभोक्ता के हित को ध्यान में रखते हुए एलआईसी पिछले कुछ वक्त से अपने रिकॉर्ड्स में पैन अपडेट करने को लेकर विज्ञापन दे रहा है। अगर यह काम नहीं किया है तो जल्द से जल्द निपटा लें। जिसे करने की प्रक्रिया इस तरह है|

पहले राशि की वेबसाइट पर विजिट करे http://www.licindia.in/licindia.in/Home/Online-PAN-Registration पर जाकर आगे की प्रक्रिया पूरी करें।

https://youtu.be/C5JFPluQ02I

ये भी पढ़ें: LIC Dhan Rekha Policy: एलआईसी की नई पॉलिसी 100% मैच्योरिटी के साथ, जाने पूरी बात

Tags

Share this story