Railway Station: अब रेलवे स्टेशन पर मिलेगी WIFI की सुविधा, यह है प्रोसेस

 
Railway Station: अब रेलवे स्टेशन पर मिलेगी WIFI की सुविधा, यह है प्रोसेस

Railway Station: भारतीय रेल (Indian Railway) अब आधुनिक तकनीकों से लेस हो चुकी है. इसी के साथ-साथ अब रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर भी लोगों को तमाम बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही है. लेकिन उत्तरप्रदेश में अब रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को वाइफ़ाई (WiFi) की सुविधा दी जाएगी. अब यात्रियों को हाई स्पीड डेटा की सुविधा मिलेगी.

उत्तर प्रदेश में रेलवे दे रहा है यह सौगात

कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पास उबरनी रेलवे स्टेशन में फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई (High Speed WiFi) सुविधा शुरू की गई है. यह देश का 6100 वां रेलवे स्टेशन है जहां इस तरह की सुविधा दी गई है. आपको बता दें कि उबानी रेलवे स्टेशन रायबरेली जिले में स्थित है. यहां अब यात्री आधे घंटे तक फ्री वाइफ़ाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

रेलटेल की मदद से मिलेगा हाई स्पीड WiFi

रेलटेल की मदद से रेलवे पूरे देश के रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) में वाई-फाई की सुविधा दे रहे है. इसके लिए रेलवे स्टेशन पर कई तरह के डिवाइस लगाए जा रहे हैं. जिससे लोगों को तेज इंटरनेट की सुविधा मिल सकें. आपके मोबाइल में पहले से इंटरनेट होना चाहिए ताकि आप वाइफ़ाई को कनेक्ट कर सके. इस सुविधा को शुरू करने के पीछे कारण यह कि रेलवे स्टेशन पर कई बार मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है.

ऐसे कर सकते है रेलवे Wi-Fi से करें कनेक्ट:-

  1. रेलवे वाई-फाई की सुविधा उठाने के लिए अपने स्मार्टफोन पर नेटवर्क पर जाकर स्कैन करें.
  2. 10 से 15 सेकेंड के बाद आपको RailWire का ऑप्शन दिखेगा जिसे आप सेलेक्ट करें.
  3. इसके बाद आपके सामने रेलवे का ब्राउजर दिखेगा जिस पर क्लिक करना होगा.
  4. यहां आपको मोबाइल नंबर डालना होगा.
  5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप दर्ज करें.
  6. इसके बाद आपका मोबाइल रेल नेटवर्क के साथ जुड़ जाएगा.
  7. अब आप अलगे 30 मिनट तक आराम से फ्री हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े: Indian Railways : टिकट बुक करते समय इस कार्ड का करेंगे इस्तेमाल, तो मिलेंगे कई फ़ायदे

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story