Railway ने लिया बड़ा फैसला, कंफर्म टिकट को कैंसिल करने पर अब जुर्माना के साथ देना होगा इतना जीएसटी

 
Railway ने लिया बड़ा फैसला, कंफर्म टिकट को कैंसिल करने पर अब जुर्माना के साथ देना होगा इतना जीएसटी

भारतीय रेल (Railway) में सुगम और आरामदायक यात्रा करने से पहले हर कोई सबसे पहले अपनी यात्रा टिकट को कंफर्म करता है लेकिन अब आप कंफर्म टिकट को कैंसिल करने से पहले हम जो जानकारी आपको देने वाले हैं उसका ध्यान जरूर रखें. इससे आपको ये पता चल जाएगा कि टिकट कंफर्म करने के बाद अगर आप ट्रेन टिकट कैंसिल करने जा रहे हैं तो आपको कितना घाटा हो सकता है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नए नियम के मुताबिक, कोई व्यक्ति कंफर्म टिकट कैंसिल करता है तो उसे कैंसिलेशन चार्ज पर जीएसटी भी देना होगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि जब कोई सर्विस कैंसिल की जाती है, तो उस पर भी जीएसटी लागू होता है. यही नियम टिकट कैंसिलेशन पर भी अप्लाई होगा. इससे टिकट कैंसिल कराने का चार्ज और भी अधिक हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Railway ने लिया बड़ा फैसला, कंफर्म टिकट को कैंसिल करने पर अब जुर्माना के साथ देना होगा इतना जीएसटी

कितना देना होगा जीएसटी

रेल टिकट की बुकिंग के समय किराये के साथ 5 फीसद जीएसटी देना होता है. जब आप कंफर्म टिकट कैंसिल करेंगे तो आपको कैंसिलेशन चार्ज के साथ 5 परसेंट जीएसटी देना होगा. ऐसा ही नियम एयर टिकट और होटल आदि की बुकिंग के लिए भी बनाया गया है. होटल की बुकिंग को कैंसिल करने पर आपको अलग से जीएसटी देना होगा.

क्यों देना होगा जीएसटी

ट्रेन टिकट की बुकिंग टैक्स के लिहाज से सर्विस में आती है जिसमें रेलवे आपको एक कांट्रेक्ट के तहत सेवा देता है. इस कांट्रेक्ट या सर्विस के लिए जीएसटी लिया जाता है. जब आप इस टिकट को कैंसिल कराते हैं तो यह कांट्रेक्ट का उल्लंघन होता है, इसीलिए यात्री या ग्राहक से उतना ही जीएसटी लेने का नियम है, जितना बुकिंग के समय लिया गया था. वेटिंग टिकटों पर इस तरह का कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लगता और न ही जीएसटी देना होता है.

कंफर्म टिकट कितना है कैंसिलेशन चार्ज

यदि एक कन्फर्म टिकट ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 48 घंटे पहले ऑनलाइन रद्द किया जाता है, तो टिकटों का कैंसिलेशन चार्ज इतना है-
एसी फर्स्ट क्लास या एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपये काटे जाएंगे
एसी टू-टियर या फर्स्ट क्लास के लिए 200 रुपये काटे जाएंगे
एसी थ्री टियर या एसी चेयर कार या एसी थ्री इकोनॉमी क्लास के लिए 180 रुपये काटे जाएंगे
स्लीपर क्लास के लिए 120 रुपये कटेंगे
द्वितीय श्रेणी के लिए 60 रुपये निर्धारित किए गए हैं.

ये जानकारी आपको पसंद आए तो इसे दूसरों के साथ शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: यात्रियों के लिए रेलवे ने दोबारा शुरू की ये शानदार सुविधा, कोरोनाकाल में हुई थी बंद, पढ़ें

Tags

Share this story