रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी सौगात अब बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे, ट्रेन में यात्रा

 
रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी सौगात अब बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे, ट्रेन में यात्रा

भारतीय रेल की यात्रियों को शिवरात्रि के अवसर पर एक बेहतरीन सौगात दी हैं। कोरोना महामारी के दौरान भारतीय रेल ने कई अहम बदलाव किए थे। रेलवे ने कोरोना वायरस के संकट के कारण काफी समय से निलंबित सामान्य श्रेणी की यात्री सेवाओं को अब फिर से शुरू करने की सोमवार यानि आज घोषणा की हैं। इसके बाद अब पहले की तरह ही यात्री जनरल डिब्बों में भी अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।

कोरोना की वजह से रेलवे ने इस सेवा को रद्द कर दिया था। अब कोरोना के मामले जैसे-जैसे कमी आ रही हैं। अब वैसे-वैसे रेलवे उन प्रतिबंधों को हटा रहा हैं, जो उसने कोरोना के दौरान लगाए थे। Indian Railway ने कोरोना महामारी के दौरान रेलगाड़ियों में भारी संख्या में भीड़ को रोकने के लिए पूरी तरह से आरक्षित 'विशेष ट्रेनें' चला रहा था।

WhatsApp Group Join Now

जिससे बीमारी को फैलने से रोका जा सके। कोरोना काल में ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों को भी आरक्षित कोच बना दिया गया था। जिसमें लोग आसानी से यात्रा कर सके और बिना इंफ़ेक्टेड हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुँच जाए। अब रेलवे ने इस विषय के संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया हैं।

रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी सौगात अब बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे, ट्रेन में यात्रा
Source- Pixabay

नियमित ट्रेनों के नंबर के साथ पहले से ही बहाल की गई रेलगाड़ियों में, द्वितीय श्रेणी को महामारी के पहले की अवधि की तरह ही ज़रूरत अनुसार आरक्षित या अनारक्षित रखा जाएगा। भारतीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि नियमित ट्रेन में, सामान्य डिब्बों को आरक्षित या अनारक्षित के तौर पर चिह्नित किया जाएगा। फिर वापस यही प्रतिक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

वर्तमान में Holiday Special Trains के रूप में चल रही विशेष ट्रेनों के द्वितीय श्रेणी के कोच को भी नीति के मुताबिक आरक्षित या अनारक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हॉलिडे स्पेशल या अन्य विशेष ट्रेनों में सामान्य डिब्बे आरक्षित या अनारक्षित होंगे। जैसा कि इससे पहले कोरोना महामारी की अवधि के दौरान हुआ करता था। कोरोना के मामलों में होने वाली कमी को मद्देनज़र रखते हुए रेलवे यह फैसला लिया हैं।

यह भी पढ़े: सफर के दौरान नहीं सहनी पड़ेगी बोरियत, Railway यात्रियों को देने जा रहा हैं “मनोरंजन”

यह भी देखें:

https://youtu.be/6MM9HZjqXug

Tags

Share this story