Rajasthan Vidhya Sambal Yojana: राजस्थान सरकार ने शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई काम किए हैं। कुछ ऐसी शिक्षण संस्थान हैं जहां पर संबंधित सबजेक्ट्स के लिए शिक्षक नहीं होने के कारण पढ़ाई में परेशानी आ रही है। इस परेशानी को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से राजस्थान विद्या संबल योजना (Rajasthan Vidhya Sambal Yojana) शुरू गई है। इसमें गेस्ट फैकल्टी बनकर राजस्थान सरकार दे रही कमाई का मौका, जानें पूरी डिटेल्स।
जानें इस स्कीम की पूरी डिटेल्स
राजस्थान के भरतपुर में सामाजिक न्याय एंव आधिकारिता विभाग की तरफ से ये स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम के तहत जिले में संचावित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में विशेषत्रों की भर्ती हो रही है। ये गेस्ट फैलल्टी के रपू में मानदेय के आधार पर 7 सितंबर तक आवेदन पत्र जमा करने को कहा गया है। सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चामरिया ने इसके विषय में बताया है।
जिले में संचालित विद्यालत स्तरीय छात्रावासों में आवासित स्टूडेंट्स को मैथ, विज्ञान और इंग्लिश सबजेक्ट पढ़ाने के लिए सबजेक्ट के एक्सपर्ट्स का विद्या संबल योजना में चयन होगा। ये चयन गेस्ट फैकल्टी के तहत होता जो सेनानिवृत कार्मिकों एंव निजी अभ्यार्थियों में से होगा। ये चयन 10वीं, 12वीं, यूजी, बीए, बीकॉम, बीएससी, पीजी, बीएड, पीएचडी के अनुभवी में होगा। इसी आधार पर वरीयता लिस्ट बनाकर समिति द्वारा चयन होगा।

राज्य सरकार की विद्या संबल योजना के तहत इस आवेदन को भर सकते हैं। जिला कलक्ट्रेट ऑफिस से आप इसका आवेदक पत्र प्राप्त करें। आवेदन पत्र की प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस फॉर्म को आप उसी ऑफिस में जमा कर सकते हैं। ये व्यवस्था पूरी तरह से अस्थायी और शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए की जाएगी। फ्यूचर में इस व्यवस्था के आधार पर नियमित नियुक्ति के लिए दावा नहीं कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: Momo’s Corner: सिर्फ 5 हजार की लागत में करें ये बिजनेस, शाम से रात तक लगी रहेगी भीड़, जानें टेस्ट में छिपे मुनाफे का राज़