Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला की तरक्की के पीछे क्या है झुंझुनूं जिले का राज़? जानें Big Bull का राजस्थान कनेक्शन!

 
Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला की तरक्की के पीछे क्या है झुंझुनूं जिले का राज़? जानें Big Bull का राजस्थान कनेक्शन!

Rakesh Jhunjhunwala: शेयर मार्केट के किंग कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का मुंबई में निधन हो गया। शेयर मार्केट के जरिये राकेश झुनझुनवाला ने करोड़ों की कमाई की। राकेश झुनझुनवाला की किस्मत हमेशा आसमान छूती थी। उनकी किस्मत के पीछे उनकी मेहनत और सरनेम का एक खास रहस्य था।

मुंबई के रहने वाले राकेश झुनझुनवाला असल में राजस्थान के झुंझुनूं जिले से वास्ता रखते हैं। इनका परिवार मारवाड़ी अग्रवाल बनिया है लेकिन झुंझुनूं जिले से इनका गहरा नाता है। राकेश के परिवार वाले अपने नाम में झुनझुनवाला सरनेम लगाते हैं। राकेश झुंझुनूं से 42 किलोमीटर दूर एक कस्बे के निवासी थे लेकिन बाद में दादा परिवार समेत यूपी के कानपुर जिले चले गए और सिल्वर का व्यापार किया। कानपुर में उन्हें सिल्वर किंग कहते थे।

WhatsApp Group Join Now
Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला की तरक्की के पीछे क्या है झुंझुनूं जिले का राज़? जानें Big Bull का राजस्थान कनेक्शन!

राजस्थान के झुंझुनूं में प्रसिद्ध राणी सती दादी मंदिर है। राकेश के परिवार राणी सती दादी मंदिर हमेशा जाते थे। उनके परिवार की समृद्धि राणी सती दादी के आशीर्वाद से बनी थी।

इसे भी पढ़ें: Rakesh Jhunjhunwala: शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे, 62 साल की उम्र में हुआ निधन

Tags

Share this story