Raksha Bandhan 2022: त्योहार आते ही महंगाई का चढ़ा पारा, राखी का कारोबार करोड़ों में पहुंचा, जानें कितनी महंगी हुई राखी?

 
Raksha Bandhan 2022: त्योहार आते ही महंगाई का चढ़ा पारा, राखी का कारोबार करोड़ों में पहुंचा, जानें कितनी महंगी हुई राखी?

Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन का त्योहार आते ही बाजारों में रौनक आ जाती है। बाजार में राखी की सजावट और मिठाइयों की दुकान खूब अच्छे से सजी होती हैं। पिछले कुछ सालों में कोरोना महामारी की वजह से त्योहार काफी फीका पड़ गया था जिससे बाजार में व्यापारियों को काफी नुकसान भी हुआ था लेकिन इस बार राखी की मांग काफी ज्यादा है।

बाजार का अनुमान लगाते हुए इस बार करीब 6000 करोड़ रूपए का कारोबार हो सकता है। बाजार में मांग बढ़ने के साथ ही राखी के दाम भी बढ़ गए हैं। राखी बनाने के लिए जो कच्चा माल इस्तेमाल किया जाता है वो काफी महंगा मिल रहा है जिसकी वजह से बाजार में राखी के दाम आसमान पर हैं।

WhatsApp Group Join Now
Raksha Bandhan 2022: त्योहार आते ही महंगाई का चढ़ा पारा, राखी का कारोबार करोड़ों में पहुंचा, जानें कितनी महंगी हुई राखी?

राखी के दाम बढ़ने के बावजूद इस बार महिलाएं खूब राखी खरीद रही हैं। फुटकर हो या थोक बाजार, इस बार राखी की डिमांड हर साल की तुलना में काफी ज्यादा है। इस बार अमृत महोत्सव के मद्देनजर रंग बिरंगी राखी बाजार में बिक रही हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। मोती और धागे से लेकर पैकेजिंग का सामान तक महंगा है इसके बावजूद लोग राखी का त्योहार उत्साह के साथ मना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Business Idea: रक्षाबंधन पर शुरू कर सकते हैं राखी का बिजनेस, कम लागत में कमाएंगे मोटी रकम

Tags

Share this story