Ration Card: नए मोबाइल नंबर को करना हैं राशन कार्ड से लिंक? ये रही पूरी प्रक्रिया

 
Ration Card: नए मोबाइल नंबर को करना हैं राशन कार्ड से लिंक? ये रही पूरी प्रक्रिया

Ration Card: भारत सरकार (Indian Government) और राज्य सरकार (State Government) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मुफ़्त राशन का वितरण करवाती है. इसके लिए सरकार की ओर से हर गांव में लगभग 2-3 सरकारी राशन की दुकाने खुली हुई है. दुकाने कितनी होंगी यह क्षेत्र की आबादी पर निर्भर करता है.

सरकार ने राशन कार्ड (Ration Card) पर मिलने वालें राशन की व्यवस्था काफी समय से चलती आ रही है. इस कार्ड के जरिए कई परिवारों को राशन की सुविधा (Ration Card Holder) मिल रही है. कोरोना महामारी के शुरू होने से और अब तक केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मुफ़्त राशन दे रही है.

WhatsApp Group Join Now

राशन का सामान सरकार द्वारा निर्धारित दुकानों (Ration Card Shops) पर ही मिलता है. परिवार में सदस्यों के अनुसार ही हर महीने राशन दिया जाता है. इसके लिए राशन कार्ड पर परिवार के सभी सदस्यों का नाम चढ़ता है. अगर आप भी राशन कार्ड की मदद से हर महीने राशन लेते हैं तो यह खबर आपके काम ही है.

अब बात करते है की अगर आपके राशन कार्ड में आपका गलत नंबर दर्ज है. तो आपको कड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

कई बार हम अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) बदल लेते है. लेकिन उसे हम सरकारी दस्तावेज़ो में नहीं बदलवा पाते या यू कहे कि हम भूल जाते है. ऐसे में बदले हुए मोबाइल नंबर को अपडेट (Mobile Number Update in Ration Card) करना बहुत जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो राशन कार्ड से जुड़े जरूरी अपडेट आपको नहीं मिलेंगे.

तो चलिए हम आपको हम पूरी प्रक्रिया के बारे में बताते हैं, जिससे आप नंबर बदल सकते है:-

  1. राशन कार्ड मे मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप इसकी Official Website पर विज़िट करें.
  2. इसके सामने एक पेज ओपन होगा. जिसमें Update your Ration Card पर क्लिक करें.
  3. यहां आपको सारी जानकारी फिल करें.
  4. यहां आपको घर के मुखिया का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा,
  5. इसके बाद आपको नया मोबाइल नंबर (Update Mobile Number) दर्ज कराएं.
  6. इसके बाद submit कर दें.
  7. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर राशन कार्ड अपडेट (Ration Card Update) हो जाएगा.

यह भी पढ़े: PM Jan Dhan Scheme: अकाउंट में हैं “जीरो बैलेंस” तो अब घबराए नहीं, मोदी सरकार दे रही हैं 10 हज़ार रुपये?

यह भी देखें:Why Ashneer Grover Resigned | अपनी ही कंपनी से क्यों अलग हुए अश्नीर?

https://youtu.be/5uRLPXumKTI

Tags

Share this story