Ration Card: सरकार ने की घोषणा! अब इन लोगों के निरस्त होंगे राशन कार्ड, देखें कहीं आप तो नहीं हैं इसमें

 
Ration Card: सरकार ने की घोषणा! अब इन लोगों के निरस्त होंगे राशन कार्ड, देखें कहीं आप तो नहीं हैं इसमें

Ration Card Update: अगर आपके पास राशन कार्ड है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि दिल्ली सरकार ने अब उन लोगों के राशन कार्ड निरस्त करने की घोषणा कर दी है, जो कि साल भर में एक या दो बार राशन लेते हैं. साथ ही उन राशन कार्ड धारकों के कार्ड भी केंसल किए जाएंगे जो एक जिन्होंने एक साल या उससे अधिक समय से कार्ड के जरिए राशन ही नहीं लिया है.

सरकार के जारी फरमान के मुताबिक जिला सर्कल अधिकारियों से कहा गया है कि वह सभी गली-मोहल्लों में घर-घर जाकर वेरिफिकेशन करें कि कितने लोग साल में एक या बार दो बार ही केवल राशन ले रहे हैं. साथ ही इन लोगों से राशन न लेने का कारण भी पूछे अगर कारण सत्य पाया जाता है तो तुरंत राशन कार्ड केंसल कर दें.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

सरकार इसलिए लगा रही है लगाम

दरअसल, सरकार का मकसद उन लोगों को राशन देना है जो कि गरीब हैं या फिर रोज कमाने खाने वाले हैं, जिनके पास अपना न घर है और न ही खाने के लिए पैसे हैं. लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने कार्ड बनवाकर रख लिए हैं लेकिन राशन नहीं ले रहे हैं तो ऐसे लोगों के राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे क्योंकि इससे कार्ड का राशन बाजार में पहुंचकर बिक जाता है जो कि किसी गरीब के पास नहीं पहुंच पाता है.

दिल्ली में 17.83 लाख परिवारों के राशन कार्ड हैं जारी

वहीं देखा जाए तो इस समय दिल्ली में 17.83 लाख परिवारों को राशन कार्ड जारी किया गया है, जिसमें 72.77 लाख लोग राशन का लाभ ले रहे हैं. आयोग की ओर से एक जारी आदेश में कहा गया है कि सितंबर 2021 से लेकर अक्टूबर 2022 के दौरान जिन लोगों ने राशन नहीं लिया है. उनके घर पर जाकर अधिकारी सत्यापन करें.

ये भी पढ़ें: किसानों को मिलेगा नया साल का बड़ा गिफ्ट, अब आएंगे खाते में इतने हजार रुपये

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story