RBI ने Credit Card यूजर्स को दी बड़ी खुशखबरी, अब UPI के जरिए भी कर सकेंगे पेमेंट

 
RBI ने Credit Card यूजर्स को दी बड़ी खुशखबरी, अब UPI के जरिए भी कर सकेंगे पेमेंट

भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा है कि अब क्रेडिट कार्ड यूजर्स भी डेबिट कार्ड की तरह UPI से पेमेंट कर सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को इसकी घोषणा की है. RBI यूपीआई के काम करने के तरीके में एक बड़ा बदलाव करके लोगों को सहूलियत देना चाहती है.

इस सुविधा के तहत सबसे पहले स्वदेशी रुपे (RuPay) क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक किया जा सकेगा. इसके बाद वीजा (Visa) और मास्टरकार्ड (Mastercard) जैसे अन्य कार्ड होल्डर इसफा फायदा उठा पाएंगे.

RBI ने Credit Card यूजर्स को दी बड़ी खुशखबरी, अब UPI के जरिए भी कर सकेंगे पेमेंट
Source-Pixabay

ऑनलाइन पेमेंट का नया जरिया मिलेगा

यह ऐलान करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा, “अब तक सिर्फ डेबिट कार्ड के जरिए सेविंग्स /करेंट अकाउंट्स को UPI ट्रांजेक्शन के लिए लिंक किया जा सकता था. अब यूपीआई प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड को जोड़ने का प्रस्ताव है. शुरुआत में रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ा जा सकेगा” उन्होंने कहा कि इस सुविधा से कस्टमर्स को यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिए पेमेंट के लिहाज से दूसरे विकल्प भी उपलब्ध होंगे. कस्टमर जल्द ही इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

इन लोगों को मिलेगा फायदा

यूपीआई देश में पेमेंट करने का सबसे लोकप्रिय जरिया बन गया है. आज देश में करीब 26 करोड़ लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, 5 करोड़ से ज्यादा व्यापारी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने से कस्टमर को पेमेंट का नया ऑप्शन मिलेगा. देश में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में अब कई छोटी-बड़ी दुकानों पर यूपीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : RBI का बड़ा निर्णय: अब बिना इंटरनेट के बटन वाले मोबाईल से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, देखें पूरी डिटेल

Tags

Share this story