RBI Loan Moratorium: छोटे कर्जधारकों को आरबीआई ने दी छूट, जानिए क्या है वजह...

 
RBI Loan Moratorium: छोटे कर्जधारकों को आरबीआई ने दी छूट, जानिए क्या है वजह...

रिजर्व बैंक ने कोरोना महामारी के चलते छोटे कर्ज धारकों को लोन चुकाने को लेकर बुधवार को बड़ी घोषणा की है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि ऋण अधिस्थगन उन व्यक्तियों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने 2020 में अपने कर्जों का पुनर्गठन नहीं किया है और मार्च 2021 तक मानक खातों के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

आरबीआई गवर्नर ने महामारी की दूसरी लहर के दौरान व्यक्तिगत कर्जधारकों के सामने आने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर उधारदाताओं से दूसरी मोहलत की अनुमति देने को कहा है. इसके लिए उधारकर्ता जिन्होंने पिछले साल की पेश की गई पहले ऋण अधिस्थगन का उपयोग नहीं किया है वे दूसरे का लाभ उठा सकते हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि जिन्होंने पहले एक का लाभ उठाया था वे अधिस्थगन अवधि को बढ़ा सकते हैं

WhatsApp Group Join Now

शक्तिकांत दास ने कहा कि ऐसे कर्जधारक जिनमें व्यक्तिय और छोटे व्यवसाय और एमएसएमई शामिल हैं जिनके पास 25 करोड़ रुपये तक का कुल जोखिम है और जिन्होंने पहले अधिस्थगन का लाभ नहीं उठाया है और जिन्हें 'मानक के रूप में वर्गीकृत किया गया है. ये कर्जधारकों को 31 मार्च 2021 तक फ्रेमवर्क 2.0 के तहत पात्र माना जाएगा.

पहले स्थगन का लाभ कैसे उठाएं

पिछले साल जारी हुए ऋण स्थगन के तहत 1 मार्च 2020 से 30 मई 2020 तक स्थगन का विकल्प चुनने की अनुमति दी थी. इसे 3 महीने बढ़ाकर 31 अगस्त, 2020 कर दिया गया था. अब केंद्रीय बैंक ने अधिस्थगन की अनुमति दी है जिसके तहत ऋणदाता के परामर्श से ऋण स्थगन को 2 वर्ष की कुल अवधि तक बढ़ाया जा सकता है. अगर आपने 2020 में स्थगन का विकल्प चुना है तो आप एक नया अधिस्थगन पाने के लिए पात्र होंगे जिसके तहत आपका शेष कार्यकाल 2 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है.

नए स्थगन के लिए आवेदन कब तक?

RBI ने कर्जधारकों को अपने ऋणों के पुनर्गठन का अनुरोध करने के लिए अपने ऋणदाताओं से संपर्क करने के लिए 30 सितंबर 2021 तक का समय दिया है। अगर आप सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आवेदन करने के पश्चात ऋणदाता को 90 दिनों के भीतर इसे लागू करना होगा.

यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि ऋण स्थगन का लाभ वही उठा सकते हैं जो मार्च 2021 तक लोग पुनर्भुगतान में कोई रुकावट न आई हो.

यह भी पढ़ें : बेरोजगार बैठे लोग कोरोना काल में कर सकते हैं यह व्यापार, मात्र इतने लाख में होगा शुरू

Tags

Share this story