अब बिना ATM Card के भी निकलवा सकेंगे पैसे, RBI ने अपनाई ये नई तकनीक

 
अब बिना ATM Card के भी निकलवा सकेंगे पैसे, RBI ने अपनाई ये नई तकनीक

RBI ने बैंकों को बिना कार्ड के इस्तेमाल के ही पैसे निकालने की सुविधा देने की इजाजत दे दी है. वैसे तो यह बैंकिंग सेवा कई दिनों से चल रही है.और कई बैंक काफी पहले से ही अपने ग्राहकों को बिना कार्ड के पैसे निकालने का सुविधा दे रहे थे, लेकिन अब रिजर्व बैंक ने इसका दायरा और बढ़ा दिया है. इस सुविधा के लिए UPI यानी कि एकीकृत भुगतान इंटरफेस का इस्तेमाल किया जाएगा. इस लेख में आज हम आपको बताएंगे कि आप बिना ATM Card के एटीएम से पैसे कैसे निकाल सकते हैं...

बिना ATM Card के भी निकलवा सकेंगे पैसे

आज के इस डिजिटल और टेक्नोलॉजी के युग में आप बिना ATM Card के भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए आपके पास सिर्फ आपका मोबाइल होना चाहिए. बता दें कि आपके स्मार्टफोन में कोई यूपीआई इनेबल्ड ऐप जैसे BHIM, Paytm, GPay, PhonePe आदि होना चाहिए. आप इन्हीं ऐप के माध्यम से पैसे निकाल पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

RBI ने अपनाई ये तकनीक

बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने के लिए RBI एनपीसीआई, एटीएम नेटवर्क और बैंकों को जल्द ही अलग-अलग निर्देश जारी करेगा. इस सुविधा के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफेस यानी यूपीआई का इस्तेमाल किया जाएगा. यूपीआई के जरिए ग्राहकों की पहचान की जाएगी और ऐसे लेनदेन का निपटान एटीएम नेटवर्क के माध्यम से होगा. बता दें इस कदम से बैंकों को भी काफी राहत मिलेगी.

ऐसे निकाल पाएंगे ATM से पैसे

  • पैसे निकालने के लिए सबसे पहले ATM पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनें.
  • अब आपको यूपीआई के जरिए पहचान देने का ऑप्शन दिखेगा.
  • इसके बाद अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलें और सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन करें.
  • यूपीआई के जरिए आपका ऑथेंटिकेशन होगा. इसके बाद आगे का प्रोसेस पहले जैसे ही होगा.
  • आपको जितने पैसे चाहिए, वह रकम डालें और आपके पैसे निकाल लें.

धोखाधड़ी रोकने में मिलेगी मदद

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि बिना ATM Card के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा बहुत ही फायदेमंद है. उन्होंने कहा था कि बिना कार्ड के नकदी निकासी की सुविधा से कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी. इसके अलावा आपको अपने साथ कार्ड रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. ये सारा काम आपका स्मार्टफोन ही कर देगा.

ये भी पढ़ें: Grain ATM- अब बिना राशन कार्ड भी ले सकेंगे अनाज, सरकार शुरू करने जा रही ये खास सुविधा

Tags

Share this story