RBI का बड़ा निर्णय: अब बिना इंटरनेट के बटन वाले मोबाईल से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, देखें पूरी डिटेल

 
RBI का बड़ा निर्णय: अब बिना इंटरनेट के बटन वाले मोबाईल से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, देखें पूरी डिटेल

RBI Update: आज के समय में हम देखते हैं भारत में पैसों के लेन देन, बिल पेमेंट और शॉपिंग के लिए UPI एप्स का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है. इन एप्स से पेमेंट करने में आसानी तो होती ही है साथ ही लोगों को कैशबैक भी मिलता है. जो काम लोग पहले बैंकों की लंबी लंबी कतारों में लग कर करते थे वो अब एक क्लिक पर घर बैठे कर सकते हैं. और आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

हालांकि यूपीआई सुविधा का इस्तेमाल केवल वे लोग ही कर पाते हैं जो स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन RBI की एक खास सुविधा के जरिए आप बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी अपने बटन वाले सादे फोन में भी यूपीआई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

RBI का बड़ा निर्णय: अब बिना इंटरनेट के बटन वाले मोबाईल से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, देखें पूरी डिटेल
Image credit: rbi.org.in

बिना इंटरनेट कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में यूपीआई का नया वर्जन UPI123Pay को पेश किया है. आरबीआई की इस खास सुविधा से बटन वाला सादा फोन यूज करने वाले लोग भी बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

ऐसा करना होगा इस्तेमाल

इसके लिए सबसे पहले आईडी बनाना होगा. आईडी बनाने के लिए अपने बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर से आईवीआर नंबर 080 4516 3666 / 6366 200 200 / 080 4516 3581 डायल करना होगा और बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए UPI ID बनाना होगा और पिन जनरेट करना होगा.

आप किसी को मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं उनका नंबर डालना होगा और फिर राशि यानी जितने पैसे भेजने हैं उस अमाउंट को एंटर कर अपना UPI PIN डालना होगा.

ये भी पढ़ें : Google Pay: भूल गए हैं UPI PIN तो बस इतना सा करें काम, ना हों परेशान

Tags

Share this story