Retirement Update: सरकारी कर्मचारियों की हो जाएगी बल्ले- बल्ले, रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन पर ये बड़ा फैसला ले सकती है सरकार

 
Retirement Update: सरकारी कर्मचारियों की हो जाएगी बल्ले- बल्ले, रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन पर ये बड़ा फैसला ले सकती है सरकार

Retirement Update: केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को जल्दी ही खुशखबरी दे सकती है.क्योंकि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की ओर से ये प्रस्ताव जारी किया गया है. कर्मचारियों के Retirement की उम्र और पेंशन की राशि बढ़ाई जाए. आर्थिक सलाहकार समिति ने कहा है कि देश में यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाना चाहिए.

सीनियर सिटीजन की सुरक्षा

रिपोर्ट के अनुसार, इस सुझाव के तहत कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 2000 रुपये का पेंशन दिया जाना चाहिए. आपको बता दें कि आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश की है.

स्किल डेवलपमेंट भी है जरूरी

इस रिपोर्ट के अनुसार, अगर कामकाजी उम्र की आबादी को बढ़ाना है तो इसके लिए सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाने की सख्त जरूरत है. सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर दबाव को कम करने के लिए ऐसा किया जा सकता है. रिपोर्ट में 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए भी स्किल डेवलपमेंट की बात भी कही गई है.

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे कौशल विकास किया जा सके. इस प्रयास में असंगठित क्षेत्र, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले, रिफ्यूजी, प्रवासियों को भी शामिल किया जाना चाहिए जिनके पास ट्रेनिंग हासिल करने के साधन नहीं होते हैं, लेकिन उनका ट्रेंड होना जरूरी है. अगर ये खबर आपको अच्छी लगे तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें : RBI: रिजर्व बैंक ने इन 2 बैंको पर की बड़ी कार्रवाई, ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे अब पैसे, पढ़ें पूरी जानकारी

Tags

Share this story