RoadWays : क्या आप जानते हैं माइलस्टोन पर अलग-अलग रंगों का मतलब? पढ़ें बेहद रोचक तथ्य

 
RoadWays : क्या आप जानते हैं माइलस्टोन पर अलग-अलग रंगों का मतलब? पढ़ें बेहद रोचक तथ्य

RoadWays : अक्सर हम नेशनल हाइवे सड़कमार्ग पर सफर करते हैं. इस दौरान हमें प्राकृत से जुड़ी सभी चीजों को देखने का मौका मिलता है. उस पल को महसूस करने का मौका मिलता है. इस दौरान हमारी तरह-तरह के लोगों से मुलाकात होती है.

तरह-तरह के जानवर, बाग-बगीच का आनंद ले सकते हैं. इस दौरान आप चाय, कोल्ड ड्रिंकस्, चिप्स, खाना भी खा सकते हैं. लंबे सफर के दौरान लोगों को समय-समय पर आराम भी कर लेना चाहिए ताकि यात्रा के दौरान कोई परेशानी ना हो.

रंगों का महत्तव

इसी क्रम में क्या आपने ये नोटिस किया है कभी कि आपको छोटे-छोटे पिलर देखें होंगे. उन पिलरों को मील का पत्थर या माइलस्टोन कहा जाता है. जिसपर रंग भी लगे होते हैं. जिसका बहुत मह्त्व होता है.जी हां, हर रंग अलग-अलग रास्तों के बारे में बताता है.

तो आइए हमा आपको बताते हैं माइलस्टोन पर लगे रंगों के बारे में-

पीला रंग – अगर सड़क किनारे पीले रंग का माइलस्टोन लगा हुआ है तो, इसका मतलब है कि वह नेशनल हाईवे है. जिसकी जिम्मेदारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) के जिम्मे होती है. बता दें कि देश में लगभग 1.01 के लाख किलोमीटर तक नेशनल हाईवे का विस्तार हो चुका है.

WhatsApp Group Join Now

नारंगी रंग - अगर सड़क किनारे नारंगी रंग का माइलस्टोन लगा हुआ है तो, इसका मतलब है कि वह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया हुआ सड़क है.

हरा रंग - अगर सड़क किनारे हरा रंग का माइलस्टोन लगा हुआ है तो, इसका मतलब है कि वह सड़क स्टेट हाईवे है. जिसे राज्य सरकार बनाती है. जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्टेट हाईवे की होती है.

काला, नीला और उजले रंग का माइलस्टोन – यात्रा के दौरान  कालानी लाल और नीले रंग का माइलस्टोन दिखे तो इसका मतलब है कि आप जिले के सड़क पर सफर कर रहे हैं. जिसका निर्माण प्रशासन द्वारा किया जाता है.

यह भी पढ़ें – PM Kisan Samman Nidhi Yojna: किसानों के लिए चलाई गई योजना में “किसानों” को ही नहीं मिलेगा लाभ, जाने क्या हैं माजरा?

Tags

Share this story