Ruchi Soya LTD: खुशखबरी-खुशखबरी! बाबा रामदेव की कंपनी के शेयरों ने मार्केट में मचा दिया है तहलका

 
Ruchi Soya LTD: खुशखबरी-खुशखबरी! बाबा रामदेव की कंपनी के शेयरों ने मार्केट में मचा दिया है तहलका

Ruchi Soya LTD: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के नाम से जाने जानी वाली कंपनी पतंजलि इस समय मार्केट में धूम मचा रही है. योग गुरु रामदेव के पतंजलि समूह (Patanjali Group) की कंपनी रुचि सोया ने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) का इश्यू प्राइस 650 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. इसके बाद से ही बीते शुक्रवार के कारोबार में निवेशकों ने कंपनी से खूब शेयर बेचे है.

कंपनी ने कितना तय किया है शेयर का भाव बिकवाली हावी में रहने की वजह से रुचि सोया (Ruchi Soya) का शेयर 943.55 रुपए पर था. एक दिन पहले के मुकाबले शेयर के भाव में करीब 1.26 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी. कारोबार के दौरान ये गिरावट 3 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गई थी. आपको बता दें कि 9 जून 2021 को शेयर का भाव 1,377 रुपए का था.

WhatsApp Group Join Now

जो कुल 52 सप्ताहों का सबसे ऊँचा स्तर है. इस लिहाज से शेयर के भाव में रिकवरी अभी भी बाकी रहती है. रुचि सोया लिमिटेड ने अपने एफपीओ के लिए निर्गम मूल्य 650 रुपये प्रति शेयर तक का तय किया है. रुचि सोया (Ruchi Soya) का 4,300 करोड़ रुपये का एफपीओ (FPO) 24 मार्च को खुल गया था. कंपनी का लक्ष्य अब कर्ज मुक्त होना है. आपको बता दे की कंपनी का एफपीओ 28 मार्च को बंद हुआ था.

कंपनी ने बताया कि निदेशक मंडल ने निर्गम मूल्य 650 रुपये प्रति शेयर तय करने की मंजूरी दे दी है. कंपनी पिछले हफ्ते एंकर निवेशकों से 1,290 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) ने रुचि सोया से निवेशकों को अपनी बोलियां वापस लेने का विकल्प देने का भी निर्देश दिया था. इसके बाद करीब 97 लाख बोलिया वापस हुई है.

यह भी पढ़े: बाबा रामदेव ने “आत्मनिर्भर भारत” की तरफ बढ़ाया एक और कदम, Patanjali का PNB से गठबंधन

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story