New Rules: कल से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपकी जेब पर क्या डालेंगे असर

 
New Rules: कल से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपकी जेब पर क्या डालेंगे असर

New Rules: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कलवित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट (Budget 2023) पेश करने वाली हैं. इसे पूरा देश काफी उम्मीदों से देख रहा है. बजट में आम आदमी को राहत देने वाले फैसलों की उम्मीदें की जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ कल से कुछ नियम बदले जा रहे है। इन बदलावों का असर आम आदमी से लेकर खास तक के जीवन पर होगा.आइए विस्तार से जानते हैं इन नियमो के बारे में...

ये है New Rules:

LPG सिलेंडर के दाम में होंगे बदलाव

1 फरवरी को एलपीजी के दाम में बदलाव हो सकता है जैसा कि हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. ऐसे में माना जा रहा है कि 1 दिसंबर को पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत को रिवाइज कर सकती है.उम्मीद की जा रही है कि फरवरी में एलपीजी सिलेंडर के दाम घटेंगे।

WhatsApp Group Join Now

Noida में चला रहे हैं गाड़ी तो हो जाएं सावधान!

स्क्रैपीज पॉलिसी के तहत अब गौतमबुद्ध नगर में भी परिवहन विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1 फरवरी, 2023 से 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को जब्त कर स्क्रैप किया जाएगा. इससे पहले एनजीटी के आदेश पर परिवहन विभाग ने बड़ी संख्या में पेट्रोल और डीजल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया था. अब इन वाहनों को पकड़ कर जब्त किया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से जारी स्क्रैपीज पॉलिसी में लोगों के दिलचस्पी न दिखाने के बाद परिवहन विभाग ने ये सख्ती बरतने का निर्णय लिया है.

टाटा मोटर्स व्हीकल्स के दामों में होगी बढ़ोतरी

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी, 2023 से प्राभवी होंगी. कंपनी के मुताबिक, औसत आधार पर पेट्रोल, डीजल इंजन वाली पैसेंजर गाड़ियों की मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से दाम में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

New Rules: कल से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपकी जेब पर क्या डालेंगे असर
credit- Pixa

क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर लगेगा एक्सट्रा चार्ज

क्रेडिट कार्ड से रेंट भरना महंगा पड़ने वाला है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड (Bank of Baroda Credit Card) धारकों को बड़ा झटका लगा है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स (Rent Payments) पर 1 फीसदी फीस वसूलेगा. यह नियम 1 फरवरी, 2023 से प्रभावी होगा.

1 फरवरी से बदलेंगे पैकेजिंग नियम

मोदी सरकार 1 फरवरी से नई पैकेजिंग के नियम लागू करने वाली है. 19 तरह के आइटम जैसे, आटा, बिस्किट, दूध, पानी, सीमेंट बैग, दाल अनाज के पैकेज पर पैकिंग जानकारी अनिवार्य होगी। इसमें डेट, वजन, मैन्युफैक्चरिंग डेट शामिल है.

ये भी पढें: Post Office Saving Scheme- इस योजना के तहत हर महीने मिलेंगे हजारों रुपये, सिर्फ कर लें इतना निवेश

Tags

Share this story