IT Rules: घर में कितना कैश रख सकते हैं? जानें आयकर के नियम

 
IT Rules: घर में कितना कैश रख सकते हैं? जानें आयकर के नियम

IT Rules: अक्सर लोग घर पर पैसा रखते हैं जिससे बुरे समय में उन्हें इधर-उधर नहीं भटकना पड़े। मगर हर चीज की एक लिमिट होती है और घर पर पैसा रखने की भी एक लिमिट इनकम टैक्स द्वारा निर्धारित की गई है। घर पर पैसे रखने के नियम को लेकर इनकम टैक्स की वेबसाइट पर आपको विस्तार से चीजें मिल जाएंगी। मगर यहां हम आपको आसान शब्दों में समझाते हैं कि घर में कितना पैसा रखने की छूट इनकम टैक्स विभाग देता है?

IT Rules के मुताबिक घर पर रखें कितना पैसा?

अगर कोई शख्स घर में 2 से 3 लाख रुपये कैश रखता है तो उसके पास पैसे कमाने का सही सोर्स बताना होगा। अगर आपने 1 नंबर का पैसा कमाया है तो उस धन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स जरूर होंगे। उन्हें दिखाने पर आपके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अगर आप घर में रखे पैसों के दस्तावेज दिखाते हैं तो सब सही होगा। हालांकि घर में कितना कैश रखना है इसके नियम बहुत सरल हैं। अगर आपके पास पैसा है तो उसे कमाने का सही तरीका आपके पास हो तो कोई कुछ नहीं कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
IT Rules: घर में कितना कैश रख सकते हैं? जानें आयकर के नियम
SOURCE- PIXABAY

पैसा बैंक में हो या घर में आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना जरूरी होता है। इसके कारण टैक्स भरने वाले नागरिकों पर सही ढंग से की गई कमाई को लेकर कार्रवाई नहीं की जाती है। सही ढंग से कमाए धन का ब्यौरा रखने से आपके पैसे सेफ रहते हैं। इसलिए आपको घर में 50 हजार रुपये से ज्यादा का कैश नहीं रखना चाहिए।अगर है तो उस कमाई के दस्तावेज भी रखिए।

इसे भी पढ़ें: Organic Farming:’खजूर’ की खेती कर यहां के किसान कर रहे बंपर कमाई, जानें क्या है तरीका

Tags

Share this story