Russia-Ukraine-Conflict : दुनिया ने रूस पर लगाया प्रतिबंध, तो भारत को रूस ने दिया Discount

 
Russia-Ukraine-Conflict : दुनिया ने रूस पर लगाया प्रतिबंध, तो भारत को रूस ने दिया Discount

Russia-Ukraine-Conflict : रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्यवाही करने के बाद से अमेरिका (America) समेत कई पश्चिम देशों में रूस का आर्थिक रूप से बहिष्कार (Ban) कर दिया है. यूरोप समेत दुनिया के कई बड़े देशों ने रूस से आने वाले हर तरह के सामानों पर रोक लगा दी है. ऐसे में रूस ने भारत को कच्चे तेल पर Discount देने का प्रस्ताव भारत सरकार के सामने रख दिया है.

भारत को सस्ते रेट पर तेल बेचेगा रूस

रूस ने भारत के सामने एक बड़ा प्रस्ताव रखा है. रूस ने कहा है कि वह भारत को तेल और अन्य सामान सस्ते दामों पर बेचने के लिए तैयार है. आपको बता दे की रूस दुनिया का सबसे ज़्यादा प्रतिबंध (Ban against Russia) रूस पर तेल (Oil Import) और गैस सप्लाई का भी प्रतिबंध लगा हुआ है. इसी को देखते हुए रूस ने भारत के सामने तेल सहित अन्य कई सामान का निर्यात डिस्काउंट रेट पर करने का प्रस्ताव दिया है. जिससे भारत का बहुत फ़ायदा है.

WhatsApp Group Join Now

रूस के प्रस्ताव पर भारत ने क्या कहा ?

रूस के इस प्रस्ताव पर भारत सरकार (Indian Government) ने हामी भर दी है. केंद्र सरकार ने रूस के इस प्रस्ताव पर विचार करने को तैयार हो गया है. भारत के लिए यह प्रस्ताव ऐसे समय में सामने आया है, जब पूरी दुनिया महंगाई के खाई में धंसती जा रही है. इससे भारत को मुनाफा ही मुनाफा होगा और पेट्रोल समेत महंगाई पर भी नियंत्रण रहेगा.

भारत कितना Import करता है ?

समाचार एजेंसी रॉयटर्स रिपोर्ट के मुताबिक रूस-भारत से रुपया-रूबल ट्रांजैक्शन में यह बिजनेस करना चाहता है. युद्ध के बाद से रूबल मार्केट में तेजी से गिरा है और उसका रेट बेहद निचले स्तर पर चला गया है. भारत अपनी जरूरत का 80 प्रतिशत कच्चा तेल Import करता है. लेकिन इसमें 2-3 परसेंट ही रूस से मंगाया जाता है. इस स्थिति में भारत अगर रूस से सस्ते में तेल खरीदता है तो उसका खर्च कुछ कम होगा.

भारत और रूस हमेशा से रहे है मित्र देश

रूस ने अपने मित्र देश भारत का हर स्तिथि में साथ देता आया है। ऐसे भारत ने भी बीच रास्ता अपनाते हुए रूस का साथ UN में दिया है. अभी हाल में यूएन में रूस के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव में भारत ने ‘अब्सटेन’ (वीटो की वोटिंग में शामिल नहीं होना) किया था. अब्सटेन एक तरह से रूस का समर्थन हुआ क्योंकि भारत के हटने से एक वोट कम हो गया जिसकी गिनती नहीं की जाती.

यह भी पढ़े: Russia-Ukraine-Conflict : दोनो देशों के बीच चल रहे युद्ध की वजह से भारत की बिगड़ रही है Economy

यह भी देखें: Pooja Hooda Net Worth: 12वी क्लास में ही मिल गया था पहला गाना, आज खेलती है लाखों में

https://youtu.be/Is6anmaGLys

Tags

Share this story