S. Jaishankar ने USIBC में उठाया वीजा में देरी का मुद्दा,ब्लिंकन बोले-हमारे साथ आप भी बर्दाशत कीजिए

 
S. Jaishankar ने USIBC में उठाया वीजा में देरी का मुद्दा,ब्लिंकन बोले-हमारे साथ आप भी बर्दाशत कीजिए

S. Jaishankar in USIBC: अमेरिका में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाशिंगटन डीसी स्थित इंडिया हाउस में थिंक-टैंक और रणनीतिक समुदाय के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की.बातचीत के दौरान जयशंकर ने वीजा आवेदन में देरी का मुद्दा भी उठाया. वहीं ब्लिंकन ने भारतीय नागरिकों के वीजा आवेदन लंबित होने के लिए कोविड-19 महामारी को जिम्मेदार ठहराया.

S. Jaishankar ने उठाया वीजा में देरी का मुद्दा

इससे पहले एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के समक्ष भारत से अमेरिकी वीजा आवेदनों के काफी संख्या में लंबित होने का मुद्दा उठाया. इस पर शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि वह इस मामले के प्रति संवेदनशील हैं और इसे सुलझाने के लिये उनके पास योजना है.

WhatsApp Group Join Now
S. Jaishankar ने USIBC में उठाया वीजा में देरी का मुद्दा,ब्लिंकन बोले-हमारे साथ आप भी बर्दाशत कीजिए
Source- Pixabay

ब्लिंकन ने महामारी को ठहराया जिम्मेदार

ब्लिंकन ने माना, एच-1बी और अन्य कार्य वीजा लेने वालों में भारतीयों का बड़ा हिस्सा है. इनमें से बहुत से आईटी क्षेत्र से संबंधित हैं.वहीं ब्लिंकन ने भारतीय नागरिकों के वीजा आवेदन लंबित होने के लिए कोविड-19 महामारी को जिम्मेदार ठहराया.

भारत-अमेरिकी रिश्तों पर बोले S. Jaishankar

एस.जयशंकर ने कहा, एक राजदूत के बतौर अपने 4 दशक के कार्यकाल में मैंने सबसे बड़ा बदलाव भारत-अमेरिकी संबंधों में देखा है.इसका एक बेहतरीन उदाहरण ‘क्वाड’ (चतुर्भुज सुरक्षा संवाद) है, जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत शामिल हैं. हमने 15 साल पहले क्वाड गठन की कोशिश की थी लेकिन तब यह मुमकिन नहीं हो पाया था, जबकि अब अच्छे से काम कर रहा है.

https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1574849959379275786?s=20&t=fJYsdmOGQ9IkDBE8r9lsLw

सुरक्षा परिषद को और समावेशी बनाएं : ब्लिंकन

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को और अधिक समावेशी बनाने की जरूरत पर बल दिया. S. Jaishankar के साथ साझा प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा, जिन चुनौतियों का हम सामना कर रहे हैं, उनसे निपटने के लिए यूएन के सदस्यों को चार्टर पालन के साथ सुरक्षा परिषद को और अधिक समावेशी बनाने सहित संस्थान का आधुनिकीकरण भी करना चाहिए.

https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1575160463012384768?s=20&t=fJYsdmOGQ9IkDBE8r9lsLw

S. Jaishankar ने की आईपीईएफ पर चर्चा

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने S. Jaishankar से मिलकर द्विपक्षीय वाणिज्यिक संबंधों और हाल में गठित हिंद-प्रशांत आर्थिक प्रारूप (आईपीईएफ) पर चर्चा की. रायमोंडो ने आईपीईएफ में भारत की भागीदारी और आईपीईएफ पर जयशंकर के विचारों का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: King Charles III के नए मोनोग्राम की तस्वीर आई सामने,बंकिघम पैलेस ने बयान जारी कर दी जानकारी

Tags

Share this story