Mustard Oil Price: ग्राहकों के आए अच्छे दिन! सरसों तेल की कीमतों में गिरावट, जानिए UP में क्या है 1 लीटर की कीमत 

Mustard Oil Price Update

Mustard Oil Price Update (March 19, 2023): यूपी में पिछले कुछ दिनों से सरसों के तेल के दाम में गिरावट जारी है जिसके चलते एक महीने में सरसों के तेल के दाम में 33 रुपये की गिरावट देखी गई है. हालांकि आज कोई बदलाव नही देखा गया है। बता दें कि पिछले कुछ समय से तेल के दाम स्थिर ही हैं। यूपी में पिछले महीने सरसों का तेल 181 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंच गया था। इसी बीच आज सरसों के तेल का दाम (Mustard Oil Price ) महज 148 रुपये प्रति लीटर है

Mustard Oil Price में नही हुआ कोई बदलाव

Commodityonline वेबसाइट के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश में आज यानी 19 मार्च को सरसों का भाव 148 रूपए प्रति लीटर है। कल 18 मार्च को सरसों के तेल का दाम 148 रूपए था। यानि कि आज तेल के दामों में मामूली गिरावट हुई है। आपको ये भी बता दें की अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल काफी कम दामों में बिक रहा है।

सप्लाई बढ़ने से आई गिरावट

जानकारों की मानें तो उत्तर भारत में सरसों तेल की खपत ज्‍यादा होती है.तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल महाराष्ट्र और गुजरात में सूरजमुखी, सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली जैसे अन्य तेलों की अधिक खपत है.सप्लाई बढ़ने से भी सरसों तेल के भावो में गिरावट आई है. कमोडिटीऑनलाइन डॉट कॉम के अनुसार, यूपी में 19 मार्च को सरसों तेल का भाव 148 रुपये प्रति लीटर है. जबकि कुछ महीने पहले सरसों का तेल यूपी में 181 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंच गया था।

Mustard Oil Price Update (Uttar Pradesh)

शहरभाव (प्रति लीटर)
गाज़ियाबाद148 रूपए
लखनऊ152 रूपए
आगरा151 रूपए
मेरठ147 रूपए
अलाहाबाद156 रूपए
अलीगढ़145 रूपए
कानपुर200 रूपए
गौतम बुध नगर151ृ7 रूपए
हाथरस147 रूपए
रायबरेली156 रूपए

यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?

Exit mobile version