Saving Tips: नौकरी करने वाले इन 3 तरीकों से सेव करें अपनी गाढ़ी कमाई, बहुत काम आएगा ये पैसा

 
Saving Tips: नौकरी करने वाले इन 3 तरीकों से सेव करें अपनी गाढ़ी कमाई, बहुत काम आएगा ये पैसा

Saving Tips: अगर आप नौकरी करते हैं लेकिन फिर भी आपके हाथ में सैलरी का पैसा नहीं बचता है तो अभी से इन 3 तरीकों सो अपना लें, जिससे भविष्य में किसी भी आपदा से निपटने के लिए आपके पास अपनी गाढ़ी कमाई एकत्र हो सके. अगर आप अभी ऐसा नहीं कर रहे हैं, तो फिर आप आगे चलकर पैसों का मुंह ताकते हुए रह जाएंगे. इसलिए जब तक जीवन में सेविंग नहीं करेंगे आप कुछ भी बड़ा नहीं कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं...

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

इन 3 तरीकों से बचाएं अपना पैसा

1. सैलरी से पैसा बचाने के लिए एक सेविंग बैंक अटैक कर के रखें ताकि कुछ रकम आपकी अपने आप हर महीने सेविंग अकाउंट में चली जाए. इससे आपका खर्च के अलावा सेविंग भी सेट रहती है.

2. हर महीने 5,000 रुपये बचाने की कोशिश करें, हालांकि ये आपकी सैलरी पर निर्धारित होता है ऐसे कर के आप साल 60,000 रुपए आराम से बचा सकते हैं और इसे आपात स्थिति के लिए पड़ा रहने दें.

WhatsApp Group Join Now

3. एक सेविंग अपनी सैलरी से ऐसी करें जिसके बारे में केवल आपको खुदो को ही पता हो. ऐसा करने से आप भविष्य में एक रकम अपने पैसा एकत्र कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी! इस दिन मिलेंगे 13वीं किस्त के 2000 रुपये

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story