Saving Tips: आज के समय में लोग पैसे की सेविंग करने के प्लान खोजते रहते हैं. वहीं अगर आपका पैसा सेविंग अकाउंट में पड़ा है तो उसे वहीं पड़ा रहने दें क्योंकि बैंक की एक सुविधा के जरिए आप उस पैसे पर एफडी वाला ब्याज पा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कैसे तो चलिए जानते है इस खास सुविधा के बारे में…
दरअसल, सभी बैकों में Auto Sweep Facility होती है जो कि करंट या सेविंग्स अकाउंट दोनों के लिए ही होती है. इस सुविधा के जरिए आप सेविंग्स अकाउंट की सरप्लस राशि पर अधिक ब्याज पा सकते हैं. इस ऑटोमेटेड फीचर के जरिए आपका करंट या सेविंग्स अकाउंट FD से लिंक हो जाता है.
सेविंग अकाउंट पर तय करनी होगी लिमिट
इस सुविधा के जरिए अगर सेविंग्स अकाउंट में सरप्लस राशि है तो वह एफडी अकाउंट में चली जाएगी. इसके लिए बैंक जाकर आपको एक लिमिट तय करनी होगी. इस सर्विस को इनेबल करते समय यह बताना होगा कि अकाउंट में कितनी राशि के बाद बाकी रकम एफडी अकाउंट में ट्रांसफर की जाए. बस इतना सा काम करते ही आपको पैसे पर ब्याज मिलना शुरू हो जाता है.
ये भी पढ़ें: केवल इन 3 चीजों पर धकाधक चलता है रेस्टोरेंट का बिजनेस, अभी जानें क्या हैं वो