Saving Plans: बुढ़ापे की झंझट खत्म! LIC की इस स्कीम में रोजाना 108 रुपए निवेश कर पाएं पूरे 23 लाख, जानिए डिटेल्स

 
Saving Plans: बुढ़ापे की झंझट खत्म! LIC की इस स्कीम में रोजाना 108 रुपए निवेश कर पाएं पूरे 23 लाख, जानिए डिटेल्स

Saving Plans: कोरोना काल के समय से हर कोई बहुत बारीकी से समझ गया है कि खर्चे के साथ ही सेविंग भी जीवन में काफी जरूरी हैै. इसलिए ज्यादातर लोग इस चिंता में रहते हैं कि आखिर हमारा बुढ़ापा कैसे कटेगा. क्योंकि इस स्टेज में व्यक्ति को आराम से चैन की जिंदगी जीनी होती है जो कि सिर्फ सेविंग से ही चल सकती हैं.

वहीं आज हम आपके लिए एलआईसी (LIC Saving Plans) की एक ऐसा सेविंग स्कीम लेकर आए हैं जिसमें आपको मात्र 108 रुपए रोजाना का निवेश करना होगा. फिर आपका बुढ़ापा बड़ी शान और शौकत के साथ कट जाएगा. इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 से लेकर 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

रोजाना बचाने होंगे 108 रुपए

हालांकि यह स्कीम यह एक एक लॉन्ग टर्म पॉलिसी है जिसमें 15 से लेकर 35 वर्ष तक का टर्म प्लान लिया जा सकता हैं. यह एक छोटा निवेश प्लान है, जिसमें आपको 2.25 फीसदी टैक्स के साथ ऐलान प्रीमियम 39,736 रुपये लगेगा, जिसके लिए रोजाना 108 रुपये बचाने देने होंगे.

इस प्लान में बोनस के साथ आपको 8 लाख रुपये का सम एश्योर्ड, 9 लाख 93 हजार 600 रुपये का बोनस और 5 लाख 36 हजार रुपये का फाइनल एडिशनल बोनस मिलेगा. इस तरह मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न आपको 23 लाख 29 हजार 600 रुपये मिलेगा. साथ ही 8 लाख रुपये का लाइफ टाइम रिस्क कवर भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: कृपया ध्यान दें! अगर कोटेदार आपको कम दे रहा है राशन तो इन नंबरों पर तुरंत करें शिकायत

हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story