comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसSavings Account: खाता बंद करने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें

Savings Account: खाता बंद करने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें

Published Date:

Savings Account: आज के समय में लोगों के पास सेविंग अकाउंट्स एक से ज्यादा होते हैं. मगर हर अकाउंट से पैसों का लेन-देन हो ये जरूरी बात नहीं. अगर आपके पास भी ऐसा कोई सेविंग अकाउंट है तो उसे बंद करना बहुत जरूरी होता है. अगर आपके मन में ये बात काफी समय से चल रही है तो उस Savings Account को बंद करने से पहले कुछ जरूरी बातों का पता जरूर कर लें. वरना ऐसा भी हो सकता है कि आप किसी परेशानी में पड़ जाएं. इसलिए सेविंग अकाउंट को बंद करने से पहले इन जरूरी बातों का ख्याल जरूर रखें.

Savings Account बंद करने से पहले याद रखें ये बातें

1. अगर आपका अकाउंट ऑटोमेटेड मोड पर है तो उसे पहले बंद कर लें. इससे आप जिस बैंक खाते में ऑटोमेडेट चालू करना चाहते हैं उसकी जानकारी भी बैंक के उस फॉर्म में भरें. अगर आप ऐसा नहीं करते तो कोई भी बिल आपके खाते से जोड़कर आपको दे दिया जा सकता है.

2. स्टेटमेंट को हमेशा पहले ही डानउलोड कर लें या बैंक से मांग लें. ऐसा करने से आपको अगर कोई परेशानी होती है तो आप उस सबूत से बच सकते हैं. ऐसा करने से आप किसी भी परेशानी से बच सकते हैं.

3. सेविंग अकाउंट बंद करने से पहले जमा राशि को जरूर जांच लें. अगर खाते में निगेटिव बैलेंस होगा तो उस खाते को बैंक बंद नहीं करने की बात कहेगा. ऐसे में आपको उस खाते में पैसा जमा करना होगा फिर बैंक के शुल्क का भुगतान करने के बाद उसे बंद किया जाएगा.

4. बहुत सी बैंक खाता बंद करने के लिए पैसे लेता है. यह ज्यादातर तब होता है जब खाता खोलने के एक साल के अंदर खाता बंद किया जाता है. अगर खाता खोलने के एक साल बाद खाता बंद करते हैं तो कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.

5. पुराना सेविंग अकाउंट बंद कर नया खाता खोलने के बाद जानकारी की सभी जरूरी चीजें भरें. इसमें आईटीआर में, गैस एजेंसी में और ऑटोमेटेड बिल भुगतान में भी इसे बदल लें.

इसे भी पढ़ें: Sukanya Samriddhi Yojana के तहत खुलवाएं बेटी का खाता, मिलेगा इतना रिटर्न की हो जाओगे मालामाल

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगी शनि की कृपा, किस राशि के साथ शनिदेव करेंगे न्याय…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

Ruturaj Gaikwad ने उड़ाया गर्दा, आगे निकलकर ठोके आसमान चीरते छक्के, देखें ये तूफानी वीडियो

Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज...

Nothing Earbuds: सस्ते में खरीदना हैं ईयरबड्स तो फटाफट उठाएं इस सेल का फायदा, जानें कीमत

Nothing Earbuds: ईयरबड्स फ्लिपकार्ट के माध्यम से लिमिटेड पीरियड...