SBI Alert: भूलकर भी न करें OTP कभी शेयर, नहीं तो खाता हो जाएगा साफ

 
SBI Alert: भूलकर भी न करें OTP कभी शेयर, नहीं तो खाता हो जाएगा साफ

State Bank of India OTP Alert: देश डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है. वैसे वैसे सायबर फ्रॉड भी बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking), यूपीआई (UPI) आदि से बहुत लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लग चुका है. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए आपको ओटीपी की जरूरत पड़ती है. और उसी से फ्रॉड होता है. कुछ समय पहले ही देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने लोगों को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए ओटीपी बेस्ड एटीएम ट्रांजैक्शन (ATM Transaction) की सुविधा शुरू की है.

तो चलिए हम आपको एसबीआई द्वारा ग्राहकों को दी गई जानकारी के बारे में बताते हैं-

SBI ने दी जानकारी

आपको बता दें कि हाल ही देश के सबसे बड़े बैंक ने ग्राहकों को ओटीपी फ्रॉड (OTP Fraud) के बारे में सतर्क करते हुए जानकारी दी है कि शेयर करना अच्छा माना जाता है. लेकिन, ओटीपी शेयर करने पर आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. अपनी निजी जानकारी और ओटीपी भूलकर भी किसी के साथ शेयर न करें.

WhatsApp Group Join Now
SBI Alert: भूलकर भी न करें OTP कभी शेयर, नहीं तो खाता हो जाएगा साफ

ओटीपी (OTP) से होता है फ्रॉड

आजकल किसी भी तरह के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए ओटीपी की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में कोई व्यक्ति अपने निजी जानकारी मांगता है तो भूलकर भी उसके साथ शेयर न करें. अगर कोई केवाईसी के नाम पर कॉल करके आपसे आधार पैन की जानकारी मांगता है तो ऐसा करने से बचें.

आधार की जानकारी के जरिए वह आपकी वित्तीय जानकारी जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Account Details) प्राप्त कर सकता हैं. ऐसे में इस तरह के फ्रॉड के मामलों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए भूलकर भी ओटीपी आदि शेयर करने से बचें. क्योंकि कोई भी बैंक आपसे कभी OTP नहीं मांगता.

ये भी पढ़ें : PNB Loan: इन लोन पर पीएनबी दे रहा है शानदार छूट, घर बैठे ऐसे उठाएं फायदा

Tags

Share this story