{"vars":{"id": "109282:4689"}}

ग्राहकों को बैंकिंग फ्रॉड से बचाने के लिए SBI ने बदले नियम, जानें ट्रांजैक्शन का नया तरीका

 

SBI NEW BANKING RULES: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए एटीएम नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. एसबीआई ने ये बदलाव अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचाने के लिए किए हैं.

SBI ने कहा कि ग्राहक नए रजिस्ट्रेशन के लिए उसी फोन न0. का इस्तेमाल करें जो न0. बैंक के साथ रजिस्टर्ड है. अब इस नए नियम के तहत आप एप को किसी भी फोन के जरिए लॉग इन नहीं कर सकते हैं, इससे पहले ग्राहक किसी भी फोन से लॉगइन कर सकते थे.

जानिए क्या है एसबीआई का नया नियम…

इनदिनों एटीएम धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम ऑपरेशन की सिक्योरिटी को अपग्रेड किया है. इस अपग्रेडेशन के बाद आप एटीएम से 10 हजार या उससे अधिक की धनराशि निकालते हैं तो बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) भेजेगा, जिसे आपको एटीएम मशीन में टाइप करना होगा. ओटीपी दर्ज करने बाद ही आप एटीएम से रुपये निकाल सकेंगे.

बता दें वहीं 9,999 या इससे कम रुपये निकालने पर आपको ओटीपी नहीं बताना होगा. यह सुविधा सभी स्टेट बैंक के एटीएम में उपलब्ध है. गैर-एसबीआई एटीएम में ओटीपी आधारित निकासी उपलब्ध नहीं होगी. एसबीआई बैंक ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है.

साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है. एसबीआई ने अपने ग्राहकों को 31 मार्च 2022 के पहले पैन-आधार कार्ड को लिंक करने का नोटिस जारी किया है. एसबीआई ने कहा है कि अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी बैंकिंग सेवा ठप हो सकती है.

ये भी पढ़े:- पैन-आधार लिंक कराने की बढ़ी डेडलाइन, जानें पूरी ख़बर

SBI ने इसके लिए भी ट्वीट कर जानकारी साझा की है. इसके साथ ही बैंक ने कहा कि ऐसा करना ग्राहकों के लिए अनिवार्य है. अगर पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा और स्पेसिफाइड ट्रांजैक्शन करने के लिए पैन का इस्तेमाल नहीं हो पाएगा.'

नियम बदलने की वजह…

SBI ने अपने ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए यह कदम उठाया है. बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी कई शिकायतें मिल रही हैं. ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखते हुए एसबीआई ने योनो ऐप में यह नया अपग्रेड किया है. इससे ग्राहकों का ट्रांजैक्शन पहले से ज्यादा सिक्योर होगा और वे ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होने से बचेंगे.