SBI FD: एसबीआई ने की एफडी दरों में बढ़ोतरी, 5 लाख के डिपोजिट पर मिलेगा इतना ब्याज

 
SBI FD: एसबीआई ने की एफडी दरों में बढ़ोतरी, 5 लाख के डिपोजिट पर मिलेगा इतना ब्याज

SBI Fixed Deposit:  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने करोड़ों ग्राहकों को खुशखबरी दी है।  यद‍ि आपका अकाउंट भी एसबीआई (SBI) में है तो यह खबर आपके काम की है. बैंक की तरफ से ए‍क बार फ‍िर फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट (FD Interest Rates) पर ब्‍याज दर बढ़ाया गया है। बैंक की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर अपडेट जानकारी के मुताब‍िक SBI ने सभी अवधि के लिए अपने एफडी की ब्याज दरों में 20 आधार अंकों तक की वृद्धि की है। नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होंगी।

SBI FD: एसबीआई ने की एफडी दरों में बढ़ोतरी, 5 लाख के डिपोजिट पर मिलेगा इतना ब्याज
credit- Pixa

5 लाख की SBI FD पर मिलेगा इतना ब्याज

SBI की बैंक एफडी में अगर आप 5 लाख रुपये की FD 5 साल के लिए करते हैं, रेगुलर कस्‍टमर को 6.1 फीसदी सालाना ब्‍याज के हिसाब से मैच्‍योरिटी पर करीब 6,76,753 रुपये मिलेगा. यानी, 1,76,753 लाख रुपये ब्‍याज से फिक्‍स्‍ड इनकम होगी. वहीं, अगर सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये के लिए 5 साल की एफडी कराते हैं, तो उन्‍हें मैच्‍योरिटी पर 7,03,921 रुपये से ज्‍यादा मिलेंगे. यानी, 5 साल में 2,03,921 रुपये निश्चित आमदनी बतौर ब्‍याज होगी.

WhatsApp Group Join Now

जानिए SBI FD पर कितना मिलेगा रिटर्न?

  • SBI की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 7 दिनों से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 3 फीसदी ब्याज दर मिलेगी।
  • 46 दिनों से 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर अब 4 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।
  • 180 दिनों से 210 दिनों के बीच रिटेल एफडी पर ब्याज दर 4.65 प्रतिशत मिलेगी।
  • 211 दिनों से एक साल से कम अवधि के जमा पर 4.70 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी।
  • 1 साल से 2 साल से कम की मैच्योरिटी अवधि वाली एसबीआई एफडी पर 5.60 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी।
  • 2 साल से 3 साल से कम की एफडी पर 5.65 फीसदी ब्याज दर मिलेगी।
  • 3 साल से 5 साल से कम के मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.80 फीसदी ब्याज दर मिलेगी।
  • 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर अब ब्याज दर 6.1 फीसदी मिलेगी।

कब से प्रभावी हैं नए रेट ?

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 22 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं. बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद रिटेल एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी 10 आधार अंक (बीपीएस) से लेकर 20 बीपीएस तक है।

इसे भी पढ़ें: यात्रियों की टिकटों पर Railways ने एक साल में कितने हजार करोड़ दी सब्सिडी, रेल मंत्री ने किया खुलासा

Tags

Share this story