SBI FD: इस बैंक ने की फिक्सड डिपोजिट की दरों में इतनी बढ़ोतरी की निवेश करने वाला हो जाएगा मालामाल

 
SBI FD: इस बैंक ने की फिक्सड डिपोजिट की दरों में इतनी बढ़ोतरी की निवेश करने वाला हो जाएगा मालामाल

SBI FD: अगर आप Fixed deposit में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। बाजार में वैसे तो कई तरह की निवेश योजनाएं मौजूद होती हैं। जिनमें रिटर्न तो आपको अच्छा मिल ही जाता है।लेकिन रिस्क भी उतना ही अधिक होता हैं। हालांकि, निवेश के लिए एफडी को सबसे सुरक्षित माना जाता रहा हैं।इसी के चलते आज के समय में बिल्कुल भी रिस्क सहन न लेने वाले लोगों का भरोसा आज भी FD ही हैं। देश में वैसे तो कई छोटे-बड़े, निजी और सरकारी बैंक एफडी करने की सुविधा देते है। आपके पास विकल्प भी काफी मौजूद होते हैं। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस यानि की डाक घर भी आपको फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की सुविधा देता है।

SBI FD

SBI में निवेश की ज़रूरत के आधार पर 7 दिनों से लेकर आने वाले 10 सालों तक अलग-अलग कार्यकाल के लिए फ़िक्स्ट डिपॉज़िट की दरें पेशकश कर रहा हैं। सामान्य ग्राहकों के लिए SBI एफडी की ब्याज दरें 2.9% से 5.5% के बीच होती हैं।एसबीआई इन जमाओं पर वरिष्ठ नागरिकों को 50 बीपीएस अधिक देता हैं।

WhatsApp Group Join Now

SBI में एफडी पर ये ब्याज दरें हैं

(₹2 करोड़ से कम)
7 दिन से 45 दिन – 2.9%
46 दिन से 179 दिन – 3.9%
180 दिन से 210 दिन – 4.4%
211 दिन से 1 वर्ष से कम – 4.4%
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 5.1%
2 साल से 3 साल से कम – 5.2%
3 साल से 5 साल से कम – 5.45%
5 साल और 10 साल तक – 5.5%

यह भी पढ़े: अब सिलेंडर के साथ-साथ साबुन,शहद और तेल भी होम डिलीवरी करेगा “Indane”

Tags

Share this story