{"vars":{"id": "109282:4689"}}

SBI New Scheme: एसबीआई की इस योजना से अपनी कंपनी को करें बड़ा, जानें कैसे मिलेगी ये सुविधा

 

SBI New Scheme: सभी बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) सर्वश्रेष्ठ बैंक है। इस बैंक में आपको लोन की सुविधा आसानी से मिलती है और भी कई फैसिलिटी भी मिल जाती है। अगर आप बिजनेस करने के मूड में हैं या अपने बिजनेस को बड़ा करने की सोच रहे हैं तो SBI New Scheme आपकी मदद कर सकता है। भारतीय स्टेट बैंक आपके लिए ही ऐसी स्कीम लाई है जिसके जरिए आप अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं ये कैसे संभव हो सकता है?

अपने बिजनेस को SBI की योजना से करें बड़ा

SBI New Scheme की पूरी जानकारी आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी। इस स्कीम का नाम Simplified Small Business Loan है। इसमें 25 लाख रुपये तक का लोन आपको मिल सकता है। अगर आप अपने बिजनेस को बड़ा या शुरू करने की सोच रहे हैं तो 10 से 25 लाख के बीच में आपको पैसे लोन के तौर पर मिल जाएंगे। इसमें आपको कोलेटरल सिक्युरिटी देनी होगी, जो लोन अमाउंट की करीब 40 प्रतिशत होनी चाहिए।

इस लोन में रिपेमेंच के लिए 5 साल का समय दिया जाता है। इस लोन में 10 फीसदी के मार्जिन संबंधित जरूरत और 40 प्रतिशत की न्यूनतम कोलैटरल के साथ ड्रॉपलाइन ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिल जाती है। एसबीआई के मुताबिक, जिस जगह लोन अप्लाई किया जाएगा वहां कारोबारी कम से कम 3 साल से बिजनेस कर रहा हो।

एसबीआई ने अपने SSBL को एक्टर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट से लिंक्ड किया गया है। यह कॉम्पिटेटिव प्राइसिंग पर मिलेंगे। छोटे बिजनेस के लोन की ब्लाज दरें लोन अमाउंट पर निर्भर करेगी। एसबीाई का EBLR 8.05 प्रतिशत+CRP+BSP होगी। इसमें प्रोसेसिंग के तौर पर फीस, ईएम चार्जेज, डॉक्यूमेंट्स चेकिंग, फिर लोकेशन की जांच-पड़ताल, कमिटमेंट चार्जेज और रेमिटेंस चार्जेज होंगे। इसके साथ ही आपका लोन प्रोसेस खत्म हो जाएगा और पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Business Idea: आज से ही शुरू करें इस सब्जी की खेती,मिलेगा इतना रिटर्न की हो जाओगे मालामाल