SBI TD Schemes: यहां निवेश करें अपना पैसा, बैंक देगा इतना ब्याज हो जाओगे मालामाल

 
SBI TD Schemes: यहां निवेश करें अपना पैसा, बैंक देगा इतना ब्याज हो जाओगे मालामाल

New Year SBI TD Schemes: भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों ने फिक्स्ट डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को भी बढ़ा दिया दिया गया है. एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा लगभग कई बैकों ने किया है. इसी कड़ी में SBI ने भी जमा पर ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है.

अगर आप नए साल में 1 लाख रुपये की डिपॉजिट करते हैं, तो अगले 1 साल में आपको एक फिक्‍स्‍ड इनकम होगी. अभी 1 साल की डिपॉजिट पर SBI रेगुलर कस्‍टमर को 6.75 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.25 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है.एसबीआई की संसोधित ये ब्‍याज दरें 13 जून 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं.

WhatsApp Group Join Now

SBI TD Schemes में होगी इतनी इनकम

FD Calculator के मुताबिक, एसबीआई की बैंक एफडी में अगर आप 1 लाख रुपये की FD 1 साल के लिए करते हैं, रेगुलर कस्‍टमर को 6.75 फीसदी सालाना ब्‍याज के हिसाब से मैच्‍योरिटी पर करीब 1,06,923 लाख रुपये मिलेगा. यानी, 6,923 लाख रुपये ब्‍याज से फिक्‍स्‍ड इनकम होगी.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

SBI TD Schemes: यहां निवेश करें अपना पैसा, बैंक देगा इतना ब्याज हो जाओगे मालामाल

वहीं, अगर सीनियर सिटीजन 1 लाख रुपये के लिए 1 साल की एफडी कराते हैं, तो उन्‍हें मैच्‍योरिटी पर 1,07,450 लाख रुपये से ज्‍यादा मिलेंगे. यानी, 1 साल में 7,450 रुपये की निश्चित आमदनी बतौर ब्‍याज होगी. वहीं, अगर एसबीआई स्‍टाफ इसी टेन्‍योर के लिए डिपॉजिट कराते हैं तो उन्‍हें 1 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा. 

ब्‍याज की इनकम पर लगता है टैक्‍स

बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट/टर्म डिपॉजिट को सेफ माना जाता है. जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्‍छा ऑप्‍शन है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है. अगर आपकी इनकम टैक्स दायरे में नहीं आती है, तो फॉर्म 15G और 15H फाइल करके FD पर टैक्स देनदारी से बच सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: SBI FD- एसबीआई की इस स्कीम में लगाए पैसा,मिलेगा इतना रिटर्न की हो जाओगे मालामाल

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story