SBI VS CBI: जानिए इन दोनो बैंकों मे से किसकी ब्याज दरें है ज्यादा,जाने कहां निवेश करने पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

 
SBI VS CBI: जानिए इन दोनो बैंकों मे से किसकी ब्याज दरें है ज्यादा,जाने कहां निवेश करने पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

SBI VS CBI: किसी भी आम नागरिक के लिए सेविंग कितनी जरूरी है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. वक्त बेवक्त यह सेविंग ही बड़ी मुसीबतों में संजीवनी बनकर मुसीबत से निकालती है। ऐसे में सभी अपनी जिंदगी में बीमा एफडी जैसे संसाधनों में निवेश करके बचत जरूर करते हैं।आपको बता दें कि बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरें भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति में बदलाव से निर्धारित होती हैं। मौजूदा समय में COVID -19 के बीच बैंक एफडी उन बुजुर्गों के लिए एक बेहतर निवेश विकल्प बन गए हैं जो धारा 80C के तहत कर लाभ चाहते हैं, लेकिन एक म्यूचुअल फंड स्कीम या ULIP जैसे उच्च जोखिम वाले साधन नहीं चाहते हैं।

SBI VS CBI:

SBI

सामान्य नागरिक,                       वरिष्ठ नागरिक

सात दिन से 45 दिन 2.90% 3.40%

46 दिन से 179 दिन 3.90% 4.40%

180 दिन से 210 दिन 4.40% 4.90%

211 दिन से कम एक वर्ष 4.40% 4.90%

एक साल से कम दो साल के लिए 5.10% 5.60%

दो साल से कम तीन साल के लिए 5.10% 5.60%

तीन साल से पांच साल से कम 5.30% 5.80%

WhatsApp Group Join Now

पांच साल और 10 साल तक 5.65% 6.45%

CENTRAL BANK OF INDIA

सात दिन से 14 दिन 2.75%

15 दिन से 29 दिन 2.90%

30 दिन से 45 दिन 3.00%

46 दिन से 90 दिन 3.35%

91 दिन से छह महीने 3.85%

छह महीने एक दिन से एक वर्ष 4.50%

एक वर्ष एक दिन से दो वर्ष 5.35%

वहीं आपको बता दें कि CENTRAL BANK OF INDIA की ब्याज दरें बस सामान्य नागरिक के लिए हैं।

यह भी पढ़ें: SBI BANK- अब पैसे निकलवाने के लिए पड़ेगी इस नंबर की जरूरत,जानिए एसबीआई का नया नियम

Tags

Share this story