SBI VS POST OFFICE: यहां लगाएं पैसा और पाएं अच्छा-खासा रिटर्न,जानिए कौन है बेहतर पोस्ट ऑफिस या डाकघर

 
SBI VS POST OFFICE: यहां लगाएं पैसा और पाएं अच्छा-खासा रिटर्न,जानिए कौन है बेहतर पोस्ट ऑफिस या डाकघर

SBI VS POST OFFICE: हर महीने आमदनी देने वाली योजनाओं में जो योजनाएं सर्वाधिक लोकप्रिय हैं, उनमें, पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme) और स्टेट बैंक की मासिक आय योजना (SBI Monthly Income Scheme) प्रमुख हैं। इस लेख में, हम पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना और एसबीआई मासिक आय योजना की तुलना (Comparison) पेश करेंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि, कौन सी योजना किस तरह से आपके लिए बेहतर निवेश (Better Investment) साबित हो सकती है।

POST OFFICE MONTHLY SCHEME

पोस्ट आफिस मासिक आय योजना में आपको 5 साल के लिए एकमुश्त (Lump Sum) जमा करना पडता है। इस जमा का जो ब्याज बनता है वह आपको हर महीने बराबर-बराबर किस्त के रूप में, मिलता है। आपकी जमा पूंजी भी 5 साल बाद आपको वापस मिल जाती है। इसमें अधिकतम 4.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। 2 या 3 लोग मिलकर संयुक्त खाता (Joint Account) खुलवाते हैं तो अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now

SBI MONTHLY SCHEME

स्टेट बैंक मासिक आय योजना (SBI Monthly Income Plan) दरअसल एक Hybrid Mutual Fund Scheme है। इसमें मुख्य रूप से debt funds में निवेश किया जाता है। एसबीआई के नियमों के मुताबिक, इस स्कीम में जमा का 75 से 90% debt funds में और 10 से 25% equity funds में​ निवेश किया जा सकता है। 

SBI VS POST OFFICE:

निवेश की सुरक्षा

Post Office मासिक आय योजना का का पैसा भारत सरकार के पास जमा होता है। आपकी मांग पर, उसे लौटाने की जिम्मेदारी भी भारत सरकार की होती है। यानी कि आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित होता है। SBI मासिक योजना का पैसा, Mutual Fund में लगता है। इसका नियंत्रण सरकार के हाथ में नहीं होता। जाहिर है, यहां जोखिम ज्यादा होता है।

रिटर्न में निश्चिंतता

Post Office मासिक आय योजना की ब्याज दर सरकार तय करती है। निवेश के समय ही आप जान सकते हैं कि आपको कितना पैसा हर महीने मिलने वाला है। लेकिन, SBI मासिक योजना में निवेश का रिटर्न Share Market के उतार-चढाव के हिसाब से घट-बढ सकता है। यह कभी बहुत ज्यादा भी हो सकता है और कभी बहुत कम भी।

लाभ की संभावना

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना की ब्याज सामान्यत: 8 प्रतिशत के आसपास रहती है। थोडा- बहुत ऊपर-नीचे भी हो सकती है। लेकिन, आपके निवेश के समय जो भी ब्याज दर होगी, अगले 5 साल तक आपको उसी दर पर मिलेगी। दूसरी तरफ, SBI  मासिक योजना का कुछ हिस्सा Share Market में भी लगता है। पिछले 10-15 साल का रिकॉर्ड देखें तो यह 12 प्रतिशत से अधिक ही रहा है।

यह भी पढ़ें: Kisan Credit Card- किसानों को अब बिना गारंटी के मिलेगा लोन,जानिए पूरी डिटेल

Tags

Share this story