Scheme: डाक घर की इस योजना में “बैंक” से भी ज़्यादा मुनाफा, पढ़े विस्तार से

 
Scheme: डाक घर की इस योजना में “बैंक” से भी ज़्यादा मुनाफा, पढ़े विस्तार से

भारत के पोस्ट ऑफिसों में द्वारा हमेशा ऐसी योजना निकाली जाती हैं, जो दर्शकों को अपनी तरफ लुभा लेती हैं। डाक घर की स्कीमों में अधिकतर मध्यम वर्गीय परिवार अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं और उनको पोस्ट ऑफ़िस से अच्छा-खासा रिटर्न भी मिल जाता हैं। लोगों का भरोसा जितने में भी पोस्ट ऑफ़िस अब तक सफल रहा हैं।

इसलिए लोगों का विश्वास भी पोस्ट ऑफ़िस में अटूट हैं क्योंकि वहा आपको रिटर्न तो अच्छा मिलेगा ही साथ ही साथ पैसा भी सुरक्षित रहेगा। अगर आप भी छोटे निवेश में सुरक्षित मुनाफा चाहते हैं तो पोस्ट ऑफ़िस यह योजना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं। आप डाकघर के फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान में भी निवेश कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

पोस्ट ऑफिस में FD कराने पर आपको ब्याज के साथ कई और भी बेहतर सुविधाएं भी मिलती हैं। सबसे बड़ी बात कि फायदे के साथ सरकारी गारंटी भी मिलती हैं। इसमें आपको तिमाही आधार पर ब्याज की सुविधा मिलती हैं। पोस्ट ऑफिस में FD कराना आसान हैं। इंडिया पोस्ट ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी हैं।

Scheme: डाक घर की इस योजना में “बैंक” से भी ज़्यादा मुनाफा, पढ़े विस्तार से
Source- Pixabay

इस जानकारी के मुताबिक, डाक घर में आप अलग-अलग 1,2, 3, 5 सालों के लिए आप FD करा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस स्कीम में किसको क्या-क्या फायदे मिल रहे हैं।

  1. डाकघर में FD करने पर आपको भारत सरकार गारंटी देती हैं।
  2. इसमें निवेशकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता हैं।
  3. इसमें FD ऑफलाइन (कैश, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) के जरिए आप कर सकते हैं।
  4. इसमें आप एक और उससे अधिक भी एफडी कर सकते हैं।
  5. इसके अलावा FD अकाउंट को भी जॉइंट कर सकते हैं।
  6. इसमें 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर आपको आइटीआर फाइल करते समय टैक्स में छूट मिल जाएगी।
  7. एक पोस्ट ऑफिस से FD दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

डाक घर में FD कराने के लिए आप चेक या कैश देकर अपना खाता पोस्ट ऑफ़िस में खोल सकते हैं। इसमें कम से कम 1000 रुपये के निजी अमाउंट से आप अकाउंट खोल सकते हैं और अधिकतम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं हैं|

यह भी पढ़े: म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में 45 साल की उम्र में बन जाओगे करोड़पति

यह भी देखें:

https://youtu.be/ylI0SUZN008

Tags

Share this story