Share Market: युद्ध के कारण बाजार में गिरावट जारी, SBI और Yes Bank के शेयर गिरे

 
Share Market: युद्ध के कारण बाजार में गिरावट जारी, SBI और Yes Bank के शेयर गिरे

Share Market: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट जारी है. इस वजह से ही आज यानि बुधवार को मार्केट की शुरुआत धीमी हुई है. वहीं आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि पंजाब नेशनल बैंक के शेयर ऊपर की तरफ ट्रेंड कर रहे हैं.

इकॉनामिक टाइम्स की बेवसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर की कीमत 483.20 से लुढ़ककर 472.65 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर प्राइस 34.90 रुपये से बढ़कर 35.15 पर आ गए हैं. वहीं यस बैंक (Yes Bank) की बात करें तो इसके शेयर की कीमत 13.25 रुपये से नीचे जाकर 13.15 पर चले गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Share Market News in Hindi

बैंक का नाम पहले  आज का शेयर प्राइस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 483.20 472.65
एचडीएफसी (HDFC) 1426.25 1376.60
यस बैंक (Yes Bank) 13.25 13.15
एक्सिस बैंक (Axis Bank) 742.40 738.50
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)  34.90 35.15

वहीं एचडीएफसी (HDFC) के शेयर की कीमत पहले 1426.25 रुपये पर ट्रेंड कर रही थी जो कि आज ऊपर जाकर 1376.60 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर 742.40 से गिरकर अब 738.50 रुपये पर आ गए हैं.

मांग के ऊपर निर्भर होते हैं शेयर के रेट

आपको बता दें कि शेयर मार्केट के रेट उसकी मांग के ऊपर निर्भर करते हैं. जब शेयर की मांग ज्यादा होती है और बाजार में उपलब्धता कम होती है तो उसके रेट अपने आप बढ़ जाते हैं. वहीं अगर मांग कम है और उपलब्धता ज्यादा है तो शेयर की कीमत गिर जाती है.

Gangubai Kathiawadi Cast's salary: Alia Bhatt से लेकर इन स्टार्स ने किया कितना चार्ज? 

https://youtu.be/DQHG_qjmvHo

ये भी पढ़ें: क्या रूस-यूक्रेन की जंग होने से 60,000 पहुंचेगा सोना? जानिए एक्सपर्ट का कहना

Tags

Share this story