Share Market: आज बाजार पर छाई सुस्ती, SBI और PNB के शेयर गिरे, देखें ताजा लिस्ट

 
Share Market: आज बाजार पर छाई सुस्ती, SBI और PNB के शेयर गिरे, देखें ताजा लिस्ट

Share Market: बाजार खुलते ही शेयर बाजार में सुस्ती सी छाई हुई है. जिसके कारण आज यानि बृहस्पतिवार को बैंकों के शेयर (Share Bazar) में गिरावट दर्ज की गई है. जबकि पिछले दिनों के शेयरों पर नजर डालें तो शेयरों में अच्छा खासा उछाल आया था. बता दें कि बाजार पर ओमिक्रॉन का भी असर अब दिखाई देने लगा है.

इकॉनामिक टाइम्स की बेवसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर की कीमत 492.40 से ऊपर जाकर 490.30 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर प्राइस पहले 38.75 रुपये से 38.50 रुपये पर आ गई है. वहीं यस बैंक (Yes Bank) की बात करें तो इसके शेयर की कीमत 14.50 से बढ़कर 14.25 रुपये पर आ गई है.

WhatsApp Group Join Now
बैंक का नाम पहले  आज का शेयर प्राइस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 492.40 490.30
एचडीएफसी (HDFC) 1564.85 1536.50
यस बैंक (Yes Bank) 14.50 14.25
एक्सिस बैंक (Axis Bank) 726.90 722.45
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)  38.75 38.50

वहीं एचडीएफसी (HDFC) के शेयर की कीमत पहले 1564.85 रुपये पर ट्रेंड कर रही थी जो कि अब ऊपर जाकर शेयर की कीमत 1536.50 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर 726.90 अब उछलकर 722.45 रुपये पर आ गए हैं.

आपको बता दें कि शेयर मार्केट के रेट उसकी मांग के ऊपर निर्भर करते हैं. जब शेयर की मांग ज्यादा होती है और बाजार में उपलब्धता कम होती है तो उसके रेट अपने आप बढ़ जाते हैं. वहीं अगर मांग कम है और उपलब्धता ज्यादा है तो शेयर की कीमत गिर जाती है.

Fake Paytm App| लोगों को ठग रहा Paytm का हमशक्ल, अभी जानलें बचने का तरीका| Attention

https://youtu.be/SOCGv6BKCAM

ये भी पढ़ें: Post Office की इस योजना के तहत कम निवेश में पाएं अधिक मुनाफ़ा

Tags

Share this story