शेयर और तिमाही के रिज़ल्ट से मार्केट में पड़ेगा असर, देखें शेयरों की लिस्ट

 
शेयर और तिमाही के रिज़ल्ट से मार्केट में पड़ेगा असर, देखें शेयरों की लिस्ट

वित्तीय वर्ष अंत होने की तरफ हैं और इस साल का बजट भी केंद्र सरकार संसद में पेश कर चुकी हैं। शेयर बाजार में अब तिमाही के नतीजे पेश करने का आखिरी हफ्ता आ चुका हैं। भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड ज्यादातर कंपनियां अपने तिमाही नतीजे अब तक पेश कर चुकी हैं। लेकिन अभी तक कुछ कंपनियों की ओर से तिमाही नतीजो को पेश करना अभी बाकी हैं।

तिमाही नतीजों वाले शेयर और खबरों वाले शेयरों से आज बाजार में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता हैं। अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो इन खबरों वाले शेयर में खरीदारी करने का अपने पास सुनहरा मौका हैं। समाचार वेब्सायट ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे।

WhatsApp Group Join Now

निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं।जहां दिनभर आपको एक्शन देखने को मिल सकता हैं।ONGC के नतीजे मिलेजुले सामने आ रहे हैं।यहां कंपनी का मुनाफा और आय अनुमान से बेहतर होने वाला हैं। हालांकि कंपनी के मार्जिन अनुमान से कम 52.2 प्रतिशत के आसपास ही रहेंगे।

शेयर और तिमाही के रिज़ल्ट से मार्केट में पड़ेगा असर, देखें शेयरों की लिस्ट
Source- PixaBay

कम्पनियों ने 1.75 पैसे के डिविडेंड का ऐलान भी किया हैं। अशोक लेयलैंड के नतीजे अनुमान से थोड़े कमजोर हैं. कंपनी घाटे से अभी-अभी मुनाफे की तरफ आई हैं।हालांकि कंपनी की आय में 15 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली हैं। वहीं कंपनी के मार्जिन में भी गिरावट देखने को मिली थी। वोल्टस के नतीजों पर एक नजर डालें तो मुनाफा और आय दोनों में गिरावट ही देखने को मिली हैं।

मुनाफे में 25 प्रतिशत की गिरावट तो वहीं आय में 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली हैं। हालांकि मार्जिन में बढ़ोतरी भी देखने को मिली हैं। हिंदुस्तान कॉपर के नतीजों को देखें तो मुनाफे में 59 प्रतिशत की बढ़त आयी हैं और आय में 1 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली हैं, हालांकि मार्जिन में गिरावट भी देखने को मिली हैं।

शेयर और तिमाही के रिज़ल्ट से मार्केट में पड़ेगा असर, देखें शेयरों की लिस्ट
Source-Istock

निफ्टी में आज कोल इंडिया, ग्रासिम और आयशर मोटर्स के नतीजे आएंगे और वायदा कारोबार में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, मणप्पुरम फाइनेंस समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे। बालकृष्णा इंड के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती हैं, नतीजों और तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया जाएगा।

सपनदाना स्फूरटी के शेयर में भी आपको एक्शन देखने को मिल सकता हैं। नतीजों के बाद प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने पर भी विचार किया जा सकता हैं।SBI, ICICI Bank समेत कई बैंकों के शेयर पर नजर बनाकर रख सकते हैं। ABG शिपयार्ड, डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं।

यह भी पढ़े: Share Market: आज टूटा बाजार, SBI और PNB समेत इन बैकों के शेयर प्राइस लुढ़के

यह भी देखें:

https://youtu.be/ylI0SUZN008

Tags

Share this story